menu-icon
India Daily

Jharkhand Exit Poll: एग्जिट पोल हुए फेल तो बीजेपी के साथ हो जाएगा खेल, झारखंड में कमल खिलने के कितने चांस?

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार को संपन्न हो गया. चुनाव होते ही तमाम न्यूज चैनल व एजेंसियों ने  चुनाव के नतीजों को लेकर एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं. बात अगर झारखंड के एग्जिट पोल की करें तो यहां अनुमान चौंकाने वाले हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Jharkhand Exit Poll

Jharkhand Exit Poll: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार को संपन्न हो गया. चुनाव होते ही तमाम न्यूज चैनल व एजेंसियों ने  चुनाव के नतीजों को लेकर एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं. बात अगर झारखंड के एग्जिट पोल की करें तो यहां अनुमान चौंकाने वाले हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में झारखंड में भगवा लहराता हुआ दिखाई दे रहा है. यानी झारखंड में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिख रही है. एक्सिस माइ इंडिया और पी मार्क को छोड़कर शेष सभी एग्जिट पोल झारखंड में बीजेपी को जिता रहे हैं.

एक्सिस माइ इंडिया (Axis My India)  के मुताबिक झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 17-27 सीटें जबकि JMM को 49-59 सीटें मिल रही हैं.

मैट्रिज के एग्जिट पोल में बीजेपी को झारखंड में 42-47 सीटें जबकि JMM को 25-30 सीटों पर जीत मिल रही है.

P Marq का एग्जिट बोल बता रहा है कि बीजेपी को झारखंड में 31-40 सीटें मिलेंगी जबकि JMM 37-47 सीटें पाएगा.

Times Now-JVC के मुताबिक बीजेपी को 40-44 जबकि जेएमएम को 30-40 सीटें मिल रही हैं.

People's Pulse में बीजेपी को 42-48 जबकि JMM 16-23 सीटें पा रही है.

दैनिक भास्कर ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 37-40 जबकि जेएमएम को 36-39 सीटें दी हैं. यानी ज्यादातर एग्जिट पोल झारखंड में बीजेपी की सरकार बना रहे हैं.

Chanakya Strategies Survey के एग्जिट पोल में बीजेपी को 45-50 सीटें जबकि कांग्रेस को 35-38 सीटें मिल रही हैं.

जेवीसी एग्जिट पोल में बीजेपी को 40-44 जबकि इंडिया गठबंधन को 30-40 सीटें मिल रही हैं.

सी-वोटर एग्जिट पोल में बीजेपी को 36 सीटें जबकि इंडिया ब्लॉक को 26 सीटें मिलने का अनुमान है.

एनडीए गठबंधन में कौन-सी पार्टियां हैं?
भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, आजसू पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

इंडिया गठबंधन में कौन-सी पार्टियां हैं?
झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, भाकपा-माले. उल्लेखनीय है कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर कुल 1211 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद है। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

खुश न हो बीजेपी
एग्जिट पोल भले ही बीजेपी के सत्ता में आने की बात कह रहे हों लेकिन हाल ही के ट्रेंड को देखते हुए एग्जिट पोल्स पर ज्यादा भरोसा नहीं कर सकते.  हरियाणा विधानसभा चुनाव और हाल ही के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल्स बिल्कुल गलत साबित हुए थे.