Jharkhand Election Results 2024: झारखंड में हाल ही में खत्म हुए विधानसभा चुनाव के रुझान जारी किए हैं. रुझानों के मुताबिक इंडिया ब्लॉक (झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल का गठबंधन) ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए शानदार जीत दर्ज की है. मतगणना के शुरुआती घंटों में भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बनाई थी, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में JMM ने वापसी करते हुए स्थिति अपने पक्ष में कर ली.
सुबह 10:30 बजे तक इंडिया ब्लॉक 81 में से 51 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि NDA (भाजपा और उसके सहयोगी) 28 सीटों पर सिमट गई. झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटों की आवश्यकता है.
चुनाव दो चरणों में आयोजित हुए थे. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान हुआ.
एग्जिट पोल ने इस चुनाव को कांटे की टक्कर बताई थी. अलग अलग एजेंसियों के अनुमान इस प्रकार थे.
मैट्रिज: एनडीए 42-47 सीटें और इंडिया ब्लॉक 25-30 सीटें.
टाइम्स नाउ-जेवीसी: एनडीए 40-44 सीटें, इंडिया ब्लॉक 30-40 सीटें.
पीपुल्स पल्स: एनडीए के लिए 42-48 सीटों की स्पष्ट जीत का अनुमान.
एक्सिस माई इंडिया: इंडिया ब्लॉक को 49-59 सीटें.
पी मार्क: इंडिया ब्लॉक 37-47 सीटों पर बढ़त.
हालांकि, JMM ने शुरुआत से ही दो-तिहाई बहुमत का भरोसा जताया था. पार्टी ने दावा किया था कि भाजपा झारखंड के 24 जिलों में से 11 में भी अपनी पकड़ मजबूत करने में असमर्थ रहेगी.
झारखंड चुनाव के केंद्र में कुछ प्रमुख नेता और विधानसभा क्षेत्र रहे:
बरहेट: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कड़ी चुनौती मिली.
धनवार: भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी का मुकाबला चर्चा में रहा.
डुमरी: इंडिया ब्लॉक की बेबी देवी ने दमदार चुनाव लड़ा.
गांडे: जेएमएम से कल्पना सोरेन (हेमंत सोरेन की पत्नी) ने मोर्चा संभाला.
जामताड़ा: कांग्रेस नेता डॉ. इरफान अंसारी और जेएमएम की सीता सोरेन के बीच कांटे की टक्कर देखी गई.
JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, '23 नवंबर को मतगणना के बाद हमारी सरकार नए जनादेश के साथ वापस आएगी और जनता की भलाई पर ध्यान केंद्रित करेगी.'