Jharkhand News: हेमंत सोरेन ने झारखंड के सीएम पद की शपथ लेते ही जनहित में काम करने शुरू कर दिये हैं. हेमंत सोरेन का यह कार्यकाल राज्य के विकास के लिए नए आयाम स्थापित करने के रूप में देखा जा रहा है.
1. मंईयां सम्मान योजना की राशि में वृद्धि
2. JPSC/JSSC की नियुक्ति प्रक्रिया को तेज करना
राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के तहत होने वाली नियुक्ति प्रक्रियाओं को तेज किया जाएगा. इससे राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा और बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल सकेगी.
3. केंद्र से राज्य का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए बकाया वसूलने की कार्यवाई
मुख्यमंत्री सोरेन ने केंद्र सरकार के पास झारखंड के बकाए 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये की वसूली के लिए कार्रवाई करने का फैसला लिया है. इस राशि का भुगतान राज्य के विकास कार्यों और कल्याण योजनाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा.
4. राजस्व बढ़ाने की कवायद
राज्य सरकार ने झारखंड के राजस्व को बढ़ाने के लिए कई नए उपायों की योजना बनाई है. सरकार विभिन्न स्रोतों पर काम करके राज्य के वित्तीय स्थिति को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाएगी.
आज अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण के बाद लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय-
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 28, 2024
📌 मंईयां सम्मान योजना की सम्मान राशि बढ़कर मिलेगी 2500 रुपया
📌 राज्य में JPSC/JSSC के अंतर्गत होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया को तेज किया जाएगा
📌 केंद्र सरकार के पास राज्य का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए को लेने… pic.twitter.com/Oklw43jj9q
5. असम में झारखंड के आदिवासियों की स्थिति पर रिपोर्ट
हेमंत सोरेन ने असम में वर्षों से रह रहे झारखंड के आदिवासी और मूलवासी समुदायों की स्थिति की जानकारी जुटाने के लिए एक सर्वदलीय और पदाधिकारियों की टीम गठित की है. यह कदम इन समुदायों के अधिकारों और कल्याण के लिए उठाया गया है.
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण के बाद प्रोजेक्ट भवन में अधिकारियों से मुलाकात की और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने राज्य के विकास के लिए अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करने की अपील की और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उनके निर्णयों का राज्य की जनता पर सकारात्मक असर पड़े.
हेमंत सोरेन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेकर झारखंड के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. वे झारखंड के पहले ऐसे राजनेता बन गए हैं जिन्होंने 4 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इससे पहले उनके पिता शिबू सोरेन और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके थे. यह हेमंत सोरेन की लगातार लोकप्रियता और जनता के बीच विश्वास को दर्शाता है.