13 दिन, 5400 KM की यात्रा... क्या BJP की 'परिवर्तन यात्रा' झारखंड में लाएगी बदलाव?

Parivartan Yatra: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परिवर्तन यात्रा चल रही है जो 3 अक्टूबर तक चलेगी. इस यात्रा के जरिए पार्टी मांग कर रही है कि झारखंड की जनता को JMM-कांग्रेस के नेतृत्व वाली इस भ्रष्ट और जनविरोधी गठबंधन सरकार से मुक्ति दिलाई जाए.

Jharkhand BJP
India Daily Live

Parivartan Yatra: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा शुरू की है. 20 सितंबर से शुरू हुई यह यात्रा 3 अक्टूबर तक चलेगी. इस यात्रा के जरिए पार्टी मांग कर रही है कि झारखंड की जनता को JMM-कांग्रेस के नेतृत्व वाली इस भ्रष्ट और जनविरोधी गठबंधन सरकार से मुक्ति दिलाई जाए.

इस परिवर्तन यात्रा के जरिए बीजेपी का लक्ष्य हेमंत सोरेन सरकार की कमियों को जनता के सामने लाना है. पार्टी इस अभियान के जरिए JMM सरकार को बेनकाब करना चाहती है. इस यात्रा का नारा है 'न सहेंगे, न चुप रहेंगे, बदलाव लाएंगे.'

क्या है भाजपा की परिवर्तन यात्रा? 

भाजपा की परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य, JMM के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की कमियों को उजागर करना है. ये यात्रा 24 जिलों के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए 5400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस यात्रा का हर चरण अलग-अलग डिविजन्स से अलग-अलग तारीखों पर शुरू होगा. झारखंड को पांच आधिकारिक डिवीजनों- संथाल परगना, पलामू, उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिण छोटानागपुर और कोल्हान में बांटा गया है. यह यात्रा सभी डिवीजनों से होकर गुजरेगी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर, बीजेपी ने कहा कि JMM-कांग्रेस सरकार ने झारखंड के लोगों को खून के आंसू बहाने पर मजबूर कर दिया है. अधिकार भ्रष्ट हो गए हैं और माफिया राज्य के  भ्रष्ट अधिकारी और माफिया राज्य के संसाधनों को लूट रहे हैं. परिवारवाद भी चरम पर है जिससे बाहर के लोगों की घुसपैठ को बढ़ावा मिल रहा है. 

बीजेपी ने घोषणा कर कहा है कि लोगों के दिलों में बदलाव की लहर गूंज रही है. बीजेपी परिवर्तन  यात्रा के जरिए हर ब्लॉक, हर घर, हर परिवार तक पहुंचेगी. उन्होंने झारखंड के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके संसाधनों और सम्मान को बचाने का एकमात्र उपाय बीजेपी को वोट देना है. पार्टी ने नागरिकों से इस बदलाव का हिस्सा बनने का आह्वान किया है. 

परिवारवाद, भ्रष्टाचार से मुक्ति का है उद्देश्य?

भाजपा के नेताओं की ओर से अक्सर सोरेन परिवार पर राज्य की राजनीति करने का आरोप लगाया जाता रहा है. भाजपा के मुताबिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाई-भतीजावाद और परिवारवाद को बढ़ावा दिया. सिर्फ सोरेन परिवार का ही सदस्य सत्ता में काबिज होता है. हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने परिवार से अलग चंपई सोरेन को कमान सौंपी, लेकिन कुछ महीने बाद ही उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतार दिया गया. इसके बाद एक बार फिर से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो गए. 

भाजपा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेताओं और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप भी लगाया है. भाजपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री के कई करीबियों के ठिकानों पर करोड़ों की अघोषित आय का ब्योरा मिला है. कई को गिरफ्तार भी किया गया है. भाजपा इस परिवर्तन यात्रा के जरिए राज्य में बदलाव की उम्मीद कर रही है.

इसके अलावा, परिवर्तन यात्रा के जरिए भाजपा रोजगार के मुद्दे पर  भी हेमंत सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. भाजपा के मुताबिक, सोरेन सरकार ने 500,000 नौकरियां पैदा करने का वादा किया था, लेकिन भाजपा के अनुसार, वास्तविकता यह है कि झारखंड के युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. भर्ती परीक्षा के दौरान 12 उम्मीदवारों की दुखद मौत जैसी हालिया घटनाओं ने रोजगार के वादों को पूरा करने में राज्य सरकार की अपर्याप्तता को और उजागर किया है.

भाजपा का आऱोप- सोरेन सरकार के शासन में झारखंड की पहचान खतरे में

भाजपा ने कहा कि हेमंत सोरेन के शासन में झारखंड की पहचान खतरे में है. पार्टी ने तर्क दिया कि राज्य की सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को हानिकारक नीतियों से बचाने की जरूरत है और इसके लिए नेतृत्व में बदलाव जरूरी है. भाजपा का लक्ष्य 'परिवर्तन यात्रा' के माध्यम से स्थानीय मुद्दों और चिंताओं को संबोधित करके राज्य पर अपनी पकड़ मजबूत करना है, साथ ही ऐसे समाधान प्रस्तावित करना है जो झारखंड के राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य को महत्वपूर्ण रूप से बदल सकें. लोगों से सीधे जुड़कर, पार्टी उनकी ज़रूरतों और शिकायतों को समझने और ऐसी नीतियां विकसित करने की उम्मीद करती है जो मतदाताओं के साथ प्रतिध्वनित हों, जिससे अधिक समावेशी और भागीदारीपूर्ण शासन मॉडल की नींव रखी जा सके.