menu-icon
India Daily

झारखंड में सीट शेयरिंग वाला पेंच? नीतीश को 2 सीटें मिलीं, चिराग पासवान से बातचीत जारी

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में भाजपा की सीट बंटवारे की योजना की घोषणा के बाद नीतीश को 2 सीटें मिलीं हैं, जबकि चिराग पासवान से बातचीत जारी है. उधर, हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की ओर से तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करेगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jharkhand Assembly elections
Courtesy: India Daily

Jharkhand Assembly Elections: भाजपा ने सोमवार को अपने सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के समझौते की व्यापक रूपरेखा की घोषणा की और कहा कि एनडीए के बैनर तले ‘मिलकर’ चुनाव लड़ना महत्वपूर्ण है. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया यानी ECI आज झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. 

झारखंड भाजपा चुनाव प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन पार्टी (AJSU) 9 से 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ बातचीत चल रही है.

16 अक्टूबर को चिराग वापस इंडिया लौटेंगे, तब होगा बंटवारा

हिमंत सरमा ने कहा कि आजसू के साथ सीटों का बंटवारा लगभग तय है, एक सीट बाधा बन रही है, जिस पर भाजपा या आजसू में से कोई एक समझौता करेगा. आजसू को 9-11 सीटें मिलेंगी. जेडीयू की सीटें भी तय हैं, यानी 2, जब तक कि पार्टी आलाकमान के साथ कुछ सीटों पर बातचीत नहीं हो जाती. चिराग पासवान भारत में नहीं हैं और वे 16 अक्टूबर को वापस आएंगे, तब सीटों का बंटवारा तय हो जाएगा.

सरमा ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की ओर से तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव संबंधी मामलों पर राज्य में एक और बैठक करेगी, जिसके बाद भाजपा का संसदीय बोर्ड अंतिम मंजूरी देगा.

2019 के चुनाव में आजसू और भाजपा ने लड़ा था अलग-अलग चुनाव

पिछले चुनाव में आजसू और भाजपा ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. पिछले चुनाव में कम से कम 13 सीटों पर आजसू और भाजपा ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था. सरमा ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर हमें कोई दिक्कत नहीं है. अड़ने से ज़्यादा ज़रूरी है कि वे साथ मिलकर चुनाव लड़ें. मैं इसके गणित में नहीं गया, लेकिन चुनाव जीतना ज़रूरी है और एनडीए के तौर-तरीकों के हिसाब से हम साथ मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की ओर से प्रस्तावित 'JMM सम्मान योजना' को लागू करने की योजना पर कटाक्ष करते हुए हिमंत ने कहा कि अगर सरकार 2,500 रुपये देने में सक्षम है, तो महिलाओं को केवल 1,000 रुपये प्रति माह देकर 'धोखा' क्यों दिया गया? सरमा ने कहा कि अगर आपके पास (JMM के नेतृत्व वाली सरकार) संसाधन थे और आप राशि बढ़ा सकते थे, तो आपने इसे पहले क्यों नहीं किया? वर्तमान में झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में से इंडिया गठबंधन के पास 44 और भाजपा के पास 30 सीटें हैं, जबकि सात सीटें रिक्त हैं.