menu-icon
India Daily

झारखंड के यात्रियों के लिए बुरी खबर, रेलवे कार्यों के चलते 26 ट्रेनें 15 दिनों तक रद्द; जानें पूरी लिस्ट

झारखंड में 26 ट्रेनें 15 दिनों के लिए रद्द रहेंगी, जिससे यात्रियों को परेशानी होगी, रेलवे ने इसके पीछे की वजह बताई है, जिससे लोगों को जानकारी मिल सके.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
jharkhand 26 trains cancelled
Courtesy: pinterest

Jharkhand 26 Trains Cancelled: झारखंड में रेलवे लाइन पर चल रहे कार्यों के कारण कई ट्रेन सेवाओं को रद्द किया जा रहा है. रेलवे ने बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए लाइन बंद कर दी है, जिससे ट्रेनें प्रभावित होंगी. इस ब्लॉक के चलते टाटानगर से 13 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 10 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगा. इससे बिहार, बंगाल, ओडिशा और मुंबई मार्ग से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. खासतौर पर, जिन यात्रियों ने दो महीने पहले टिकट बुक कराए थे, उन्हें अब दूसरे विकल्पों की तलाश करनी होगी.

रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची: रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों में टाटानगर से चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. इनमें बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस और हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा, 10 से 19 अप्रैल तक पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, 11 से 24 अप्रैल तक मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस और 10 से 21 अप्रैल तक हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी रद्द रहेंगी. इसके साथ ही पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस और मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस भी इस अवधि के दौरान रद्द रहेंगी. इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों पर यात्रा करने की आवश्यकता होगी.

हटिया और बरकाकाना की ट्रेनों का परिचालन भी रहेगा बंद

इसके अलावा, बिलासपुर-झरसुगुड़ा के बीच लाइन ब्लॉक के साथ ही झारखंड में एक और महत्वपूर्ण लाइन को ब्लॉक किया गया है. मानिकुई और कुनकी रेलवे स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से हटिया और बरकाकाना की ट्रेनों का परिचालन गुरुवार को रद्द रहेगा. यह कदम चक्रधरपुर मंडल से रेलवे ब्रिज की मरम्मत के कारण उठाया गया है, जिससे इस रूट के यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. 

यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग

रेलवे के द्वारा जारी किए गए इस आदेश के बाद, यात्रियों को यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों की तलाश करनी होगी. यात्रियों को इस समस्या से बचने के लिए रेलवे द्वारा सुझाए गए दूसरे मार्गों का पालन करना होगा. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन सेवाओं की स्थिति की जांच कर लें और वैकल्पिक योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें. 

झारखंड में रेलवे कार्यों के कारण इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को असुविधा हो सकती है. रेलवे ने यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी देने का प्रयास कर रहा है.