ऑनलाइन गेम बनी मौत की वजह, खेल में पैसे हारने के बाद युवक ने लगा ली फांसी 

युवाओं के बीच ऑनलाइन गेम का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऑनलाइन गेम की लत झारखंड के दुमका में एक युवक के मौत की वजह बन गई. पूरा पैसा हारने के बाद परेशान युवक ने फांसी लगा ली.

social media
Shanu Sharma

Jharkhand: झारखंड के दुमका में ऑनलाइन गेम की वजह से युवक ने फांसी लगा ली। कमारटक गांव के रहने वाले 22 साल के प्रहलाद दर्वे ने अपने ही दुकान में आत्महत्या कर ली। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। जिसमें एक नवविवाहित युवक ने शादी के लगभग एक साल बाद ऑनलाइन गेम में  पैसा हारने के कारण आत्महत्या कर ली। 

मामले की जानकारी देते हुए गांव वालों ने बताया कि प्रहलाद अपने घर के बाहरी कमरा में एक मोबाइल रिचार्ज का दुकाना चलाता था। वहीं उनके पिता गांव के बाहर रहकर मजदूरी करते थे। घर पर केवल उनकी मां और पत्नी साथ रहती थी। युवक ऑनलाइन गेम में काफी पैसे भी लगाता था। कई बार उसने कुछ पैसे जीते भी थे, जिसके कारण ये गेम उसकी लत बन गई। बाद में वो लगातार हारने लगा। हजारों रुपए हारने के बाद परेशान युवक ने आत्महत्या कर ली। 

गेम में डूबा पूरा पैसा

मिल रही जानकारी के मुताबिक युवक इस गेम में पूरी तरह से डूब चुका था। इसमें उसने अपनी सारे पैसे लगा दिए। जिसके कारण उसके घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ गई। घरवालों को भी परेशानी होनी शुरु हो गई, जिसके कारण युवक सदमें में चला गया। अंत में युवक ने हार मानकर खुदकुशी कर ली। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले की जानकारी रामगढ़ थाना की पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है। युवाओं में बढ़ रही ऑनलाइन गेम की लत आज के समय में एक चिंता का विषय बन चुका है।