ओले, बिजली, तेज हवाएं… झारखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी, बदल रहा है मौसम
Jharkhand Weather: IMD ने झारखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां के कुछ इलाकों में बिजली गिरने और ओले पड़ने की संभावना है.

Jharkhand Weather: IMD ने झारखंड के कई हिस्सा के लिए अलर्ट जारी किया है. यहां के कुछ इलाकों में ओले, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. यहां पर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.
रांची मेट्रोलॉजिकल सेंटर के डिप्टी डायरेक्टर अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के पूर्वी इलाकों में ओलावृष्टि, गरज के साथ बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
बारिश और तेज हवाएं चलने की उम्मीद:
झारखंड के वेस्टर्न एंड सेंट्रल इलाकों में भी गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. आनंद ने कहा कि गुरुवार को राज्य के पूर्वी इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश हुई और बादल भी गरजे. इसके साथ ही आज भी बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
ऑरेंज अलर्ट जारी:
यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत कुछ इलाकों में हल्की या उससे थोड़ी ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है. इससे मैक्सिमम टेम्प्रेचर में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. आनंद ने बताया कि गाल की खाड़ी से नमी आने के चलते ही मौसम में बदलाव आया है. झारखंड के ऊपर बने कम दबाव वाले क्षेत्र और एक ट्रफ के कारण ऐसा हुआ है.
बता दें कि बुधवार को राज्य में सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर डाल्टनगंज में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गढ़वा में 38.4 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर दर्ज किया गया. राज्य की राजधानी रांची में मैक्सिमम टेम्प्रेचर 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
Also Read
- झारखंड के यात्रियों के लिए बुरी खबर, रेलवे कार्यों के चलते 26 ट्रेनें 15 दिनों तक रद्द; जानें पूरी लिस्ट
- मां ने जिस बेटे को दिला दी अपनी नौकरी, उसी ने घर से निकाला, पेड़ के नीचे गई जान
- Jharkhand Weather Update: अब मिलेगी गर्मी से राहत, अगले चार दिनों में बारिश की संभावना; मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट