Hemant Soren New Year Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यकर्मियों को नए साल से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ाने की घोषणा की है. यह वृद्धि 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी और राज्यकर्मियों को इसके छह महीने का बकाया भी मिलेगा. इससे राज्य के लगभग तीन लाख कार्यरत कर्मचारी, पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे. अब इन कर्मियों का महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा.
राज्य मंत्रिपरिषद ने इस निर्णय को क्रिसमस के मौके पर राज्यकर्मियों को तोहफे के रूप में स्वीकृति दी है. यह वृद्धि सातवें वेतनमान के तहत कार्यरत कर्मियों के लिए लागू होगी. इस निर्णय से लगभग तीन लाख कर्मियों को सीधे लाभ होगा, जिससे उनका वेतन और पेंशन में वृद्धि होगी.
कैबिनेट के निर्णय… pic.twitter.com/8kuUhl30Ce
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 24, 2024
विनोबा भावे विश्वविद्यालय को बजट
इसके अलावा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गई. बैठक में विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग को मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (MERU) योजना के तहत 99.56 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. इस राशि से विश्वविद्यालय की ढांचागत व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा.
6 साल से रुकी थी प्रोन्नति
बैठक में डॉ. तुलसी महतो को भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति देने का भी निर्णय लिया गया. वे रिम्स के निदेशक रहे हैं और उनकी प्रोन्नति छह साल से रुकी हुई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया और उनके पक्ष में निर्णय दिया. इसके अलावा, कैबिनेट ने अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए, जिनमें सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर निष्पादन लेखापरीक्षा प्रतिवेदन को विधानसभा में लाने की स्वीकृति शामिल है.