menu-icon
India Daily

Maiya Samman Yojana 2025: झारखंड की महिलाओं को हेमंत सरकार देगी होली का तोहफा, खाते में आएंगे 5000 रुपये

यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. सरकार की इस पहल के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये की सहायता राशि दी जाती है. हालांकि, जनवरी और फरवरी माह की किस्त अब तक नहीं भेजी गई थी, जिससे लाभार्थी महिलाओं को काफी इंतजार करना पड़ा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Jharkhnad
Courtesy: Social Media

झारखंड सरकार होली से पहले राज्य की महिलाओं को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जनवरी और फरवरी माह की पेंडिंग राशि जल्द ही लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी.   

दरअसल, राज्य में यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. सरकार की इस पहल के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये की सहायता राशि दी जाती है. हालांकि, जनवरी और फरवरी माह की किस्त अब तक नहीं भेजी गई थी, जिससे लाभार्थी महिलाओं को काफी इंतजार करना पड़ा. अब राज्य सरकार ने यह घोषणा की है कि होली से पहले दोनों महीनों की कुल 5000 रुपये की राशि उनके खातों में जमा कर दी जाएगी.  

विधानसभा में मंत्री चमरा लिंडा ने दी जानकारी
 

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंत्री चमरा लिंडा ने सदन में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार महिलाओं को होली से पहले यह बड़ी सौगात देने जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लंबित राशि जल्द ही हस्तांतरित कर दी जाएगी, जिससे हजारों महिलाओं को राहत मिलेगी.  

झारखंड के करीब 59 लाख लाभार्थियों  को जनवरी माह का पैसा नहीं मिल पाया है. इसकी वजह राज्य में करीब 11 लाख लाभुकों के बैंक खाते का आधार लिंक नहीं होना बताया जा रहा है.