IPL 2025

झारखंडवासी तपती गर्मी के लिए रहें तैयार, 2-3 दिनों तक सूरज बरसाएगा आग के गोले! लू का येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Heatwave: झारखंड में तपती गर्मी के कारण मौसम विभाग ने 23 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया है. इन दिनों 3-4 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान पहुंच सकता है.

Imran Khan claims
Pinterest

Jharkhand Weather News: झारखंड राज्य में तापमान बढ़ते जा रहा है. रांची समेत कई जिले चिलचिलाती धूप से परेशान हैं. दोपहर होते ही लोगों का हाल बेहाल होते जा रहा है. लेकिन यह एक शुरुआत है. मौसम विभाग के मुताबिक, 23 अप्रैल यानी कल से पूरे राज्य में लू चलने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विभाग ने 23 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया है. इन दिनों 3-4 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान पहुंच सकता है. आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर-पूर्व इलाके में तेज गर्मी का असर देखने को मिलेगा.आज की बात करें तो 22 अप्रैल को तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है.

कब होगी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक, चिलचिलाती गर्मी के बाद एक बार फिर से झारखंड राज्य में मौसम में बदलाव होगा. 26 अप्रैल के बाद बादल छाए रहने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, 27 अप्रैल को कई इलाकों में हल्की बारिश और तेज आंधी-तूफान की संभावना है. 3-4 दिन तपती गर्मी के बाद इस हल्की बारिश से लोगों को आराम मिलेगा. लेकिन बदलते मौसम के कारण हेल्थ बिगड़ सकती है. ऐसे में स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें.

सबसे अधिक गर्म जगह मेदिनीनगर

पिछले 24 घंटे में पलामू जिले का मेदिनीनगर में सबसे ज्यादा गर्मी थी. यहां अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, रांची में अधिकतम तापमान (maximum temperature) 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लातेहार में तापमान काफी कम था. यहां अधिकतम तापमान (maximum temperature) 33.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था.

India Daily