menu-icon
India Daily

Suicide Case: हजारीबाग में युवक की आत्महत्या पर बवाल, परिजनों ने पुलिस को बताया दोषी

Suicide Case: हजारीबाग में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है और इसको लेकर स्थानीय प्रशासन आलोचनाओं के घेरे में है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Hazaribagh Suicide Case
Courtesy: Social Media

Hazaribagh Suicide Case: शहर के शिवपुरी मोहल्ला स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी में रविवार को 26 साल सौरभ कुमार सिन्हा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय व्यवसायी और उनके पुलिस अधिकारी भाई पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

जानकारी के मुताबिक, सौरभ बंगाली कॉलोनी के पास स्थित रेणुका वस्त्रालय में कार्यरत था. दुकान के मालिक अमित अग्रवाल ने उस पर 1.14 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया था. हालांकि, दोनों पक्षों के बीच मार्च 2023 तक रकम लौटाने का समझौता हुआ था, जिसमें सौरभ पहले ही 30,000 रुपये लौटा चुका था. इसके बावजूद, परिजनों का कहना है कि सौरभ को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था.

व्यवसायी और पुलिस अधिकारी पर दबाव बनाने का आरोप

बता दें कि सौरभ के पिता सुजीत कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि अमित अग्रवाल और उनके रांची में तैनात पुलिस अधिकारी भाई लगातार सौरभ पर मानसिक दबाव बना रहे थे. इस वजह से वह गहरे अवसाद में चला गया था. परिवार का दावा है कि शनिवार को एक सब-इंस्पेक्टर उनके घर आया था और सौरभ पर दबाव डाला गया था. हालांकि, स्थानीय पुलिस इस दावे से इनकार कर रही है.

पुलिस जांच में जुटी, परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

बताते चले कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ा बाजार चौकी प्रभारी बिट्टू रजक ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस की संलिप्तता पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सौरभ के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

इसके अलावा, परिजनों ने अमित अग्रवाल और उनके पुलिस अधिकारी भाई के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है और न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले को लेकर क्षेत्र में गंभीर आक्रोश देखा जा रहा है.