menu-icon
India Daily

Hazaribagh News: रामनवमी मंगला जुलूस के दौरान नारेबाजी, लोगों पर जमकर बरसाए पत्थर; किस बात पर हुआ विवाद?

मंगलवार को झारखंड के हजारीबाग में दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव हुआ. कहा जा रहा है कि रामनवमी के मौके पर मंगला जुलूस के दौरान झंडा चौक के पास आपत्तिजनक नारा लगने के बाद विवाद तेजी से बढ़ गया. प्रशासन ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के गोले दागे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hazaribagh News
Courtesy: X

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में मंगलवार को रामनवमी के मौके पर मंगला जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव हुआ. जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात झंडा चौक के पास आपत्तिजनक नारा लगने के बाद विवाद तेजी से बढ़ गया. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ और पथराव के बाद उपद्रवियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी.यह घटना सदर थाना क्षेत्र के झंडा चौक के पास मौजूद जामा मस्जिद के पास मंगलवार रात को हुई. वहीं, प्रशासन ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के गोले दागे हैं. हजारीबाग एसपी समेत कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जुलूस के दौरान एक ग्रुप के कुछ खास गाने बजाए जाने पर विवाद हुआ, जिस पर दूसरे ग्रुप ने आपत्ति जताई. हालांकि, सुरक्षा बलों द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर झड़पों पर कंट्रोल करने के बाद स्थिति को और बिगड़ने से रोक दिया गया.

होली के दौरान भी हुई थी हिंसा

हजारीबाग की डिप्टी कमिश्नर नैन्सी सहाय ने बताया, 'फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण और कंट्रोल में है. मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.' झारखंड के गिरिडीह जिले में होली समारोह के दौरान भी दो समूहों के बीच हिंसा भड़क उठी, जिसमें कई लोग घायल हो गए और खबरों की मानें तो इस दौरान तीन दुकानें भी जला दी गईं. व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानून प्रवर्तन कर्मियों को भेजा गया. 

घोड़थंबा में विवाद तब शुरू हुआ जब एक समुदाय के लोगों ने अपने इलाके से होली जुलूस निकालने पर आपत्ति जताई. दोनों समूहों के बीच एकदूसरे पर पत्थरबाजी के बाद स्थिति और बिगड़ गई.

खोरीमहुआ उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजेंद्र प्रसाद ने बताया, 'इलाके में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थिति काबू में है और उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.'