Hazaribagh Communal Clashes: धार्मिक आयोजन में बाधा, मस्जिद के पास पथराव से भड़की हिंसा; हजारीबाग में अलर्ट

एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि एक 'यज्ञ' चल रहा था और एक जुलूस निकाला जा रहा था, तभी घटना घटी, जिसमें कुछ लोगों ने हमला किया.

Imran Khan claims
social media

Hazaribagh Communal Clashes: झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा क्षेत्र से रविवार को सांप्रदायिक तनाव की खबर सामने आई है. एक धार्मिक यज्ञ और उसके दौरान निकाले जा रहे जुलूस के पास स्थित मस्जिद के निकट दो समुदायों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई. इस दौरान भारी पथराव हुआ और कुछ असामाजिक तत्वों ने सूखी घास के ढेर में आग लगा दी. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए. हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद कुमार सिंह ने बताया, 'एक यज्ञ का आयोजन हो रहा था और जुलूस निकाला जा रहा था, तभी मस्जिद के पास दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. पथराव हुआ और फिर कुछ लोगों ने भूसे के ढेर में आग लगा दी. हालांकि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इस संबंध में एफआईआर दर्ज की जाएगी.'

आगजनी की घटना

कोडरमा फायर स्टेशन के हेड कांस्टेबल एसके सिंह ने जानकारी दी, 'हमने देखा कि 4-5 कमरे आग की चपेट में आ गए थे. दमकल कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पा लिया है. अब स्थिति सामान्य है.'

राम नवमी जुलूस में भी हुई थी झड़प

इससे पहले 26 मार्च को भी राम नवमी के मौके पर झंडा चौक, हजारीबाग में निकाले जा रहे मंगल जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच कहासुनी और पथराव हुआ था. अधिकारियों के मुताबिक, एक समूह जुलूस के दौरान गीत बजा रहा था, जिसका विरोध दूसरे पक्ष ने किया. इस पर विवाद बढ़ा, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल ने समय रहते हालात को संभाल लिया.  

फरवरी में भी हुआ था विवाद

हजारीबाग के इचक इलाके में 26 फरवरी को ध्वनि प्रणाली (साउंड सिस्टम) के उपयोग को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. यह मामला भी पथराव तक जा पहुंचा था, लेकिन प्रशासन की तत्परता के चलते जल्द ही स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया.

India Daily