menu-icon
India Daily

राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी! झारखंड सरकार ने बढ़ाई E-KYC की तारीख

झारखंड में जिन लोगों के पास राशन कार्ड है, उन्हें अब 31 मार्च तक E-KYC कराने का मौका मिलेगा. पहले यह तारीख 28 फरवरी थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसे बढ़ा दिया है. इससे 61 लाख से भी ज्यादा परिवारों को राहत मिलेगी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
JHARKHAND RATION CARD
Courtesy: social media

Ration Card E-KYC: झारखंड के राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने राशन कार्ड के E-KYC की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. अब झारखंड के 61 लाख से भी ज्यादा परिवार 31 मार्च 2025 तक अपना E-KYC करा सकते हैं. इससे पहले, झारखंड सरकार ने e-KYC कराने की आखिरी तारीख 28 फरवरी तय की थी. लेकिन, केंद्र सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब लोगों को एक महीने का अतिरिक्त समय मिल गया है.

झारखंड में 61,03,667 परिवारों के 2,63,86,726 सदस्यों का e-KYC कराना है. अब तक लगभग 65 प्रतिशत लोगों ने अपना E-KYC करा लिया है. अगर कोई राशन कार्ड धारक 31 मार्च 2025 तक अपना e-KYC नहीं कराता है, तो उसका राशन कार्ड कैंसिल हो सकता है. इसलिए, सभी राशन कार्ड धारकों को समय पर अपना e-KYC करा लेना चाहिए.

E-KYC क्या होता है?

E-KYC मतलब इलेक्ट्रॉनिक 'नो योर कस्टमर'. यह ऑनलाइन पहचान जांच है, जिससे आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों से आपकी पहचान तुरंत प्रमाणित हो जाती है. इससे सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुँचता है.

राशन कार्ड का E-KYC कैसे कर सकते हैं?

- सबसे पहले आपको nfsa.gov.in के साइट जाना होगा.
- वहां जाने के बाद अपने राज्य का विकल्प चयन करें.
- इसके बाद आपको राशन कार्ड और आधार नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसे भर दें
- इसके बाद ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करें.
- इसके बाद अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप My Ration 2.0 को डाउनलोड कर ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं.

यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को अपना E-KYC पूरा करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके. यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी योग्य लाभार्थी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे. यह सुनिश्चित करने के लिए कि राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे.