Jharkhand Crime: देश में महिलाओं के प्रति अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला झारखंड के दुमका का है जहां चाकू की नोक पर एक युवती से रेप करने और फिर दिल्ली जाकर उसे बेचने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने हंसडीहा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
चाकू की नोक पर रातभर किया रेप
दिल्ली में 5 लाख में बेचने की कोशिश
अगले दिन आरोपी महावीर उसे भागलपुर ले गया और वहां से वह उसे दिल्ली ले आया. पीड़िता ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद भी उसने दो दिनों तक उसका रेप किया. 11 दिसंबर को आरोपी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसे 5 लाख रुपए में किसी को बेचने वाला था. उसने सौदा भी कर लिया था और उसे तय स्थान पर बेचने ही जा रहा था कि इसी दौरान उसके पिता उसे ढूंढते हुए दिल्ली पहुंच गए और वह बिकने से बच गई. इसके बाद उसके पिता उसे वापस घर लेकर लौट आए.
आरोपियों की लताश में जुटी पुलिस
घर पहुंचने पर आरोपी का चाचा उसके गर पहुंचा और पूरे परिवार से अभद्र व्यवहार किया और धमकी दी. पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.