Giridih Triple Murder Case: झारखंड के गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड में दर्दनाक घटना हुआ है जिससे पूरे इलाके में मातम पसर गया है. इस जगह एक ही परिवार के तीन शव (मां, एक बेटा और एक बेटी) मिले हैं. यह घटना लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र के बारदोनी गांव के पास हुई है. यहां के एक तालाब और पेड़ के नीचे शव मिले हैं. मामले का पता चलते ही सैंकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे.
इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई उनमें 29 वर्षीय सरिता टुडू (मां), 6 वर्षीय सचित हेम्ब्रम (बेटा) और 8 वर्षीय सरिता हेम्ब्रम (बेटी) शामिल हैं. इसमें मां और बेटे का शव पेड़ पर लटकाया गया था और बेटी का शव तालाब के पास मिला था.
जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार के मुखिया चारो हेम्ब्रम ने अपनी पत्नी रेणु टुडू के साथ मारपीट की थी. घटना के बाद जब बच्ची का शव तालाब में मिला, तो इलाके में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर बाद, पास के ही एक पेड़ से मां और बेटे का शव मिला. इस घटना से पूरा इलाका दहल उठा है.
गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाय थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या से मर्माहत हूं। @GIRIDIHPOLICE से आग्रह है कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि ऐसे जघन्य अपराधों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। pic.twitter.com/kKQ8TtSAFD
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 1, 2025
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और तीनों शवों को लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हत्या समेत बाकी के सभी कारणों की जांच कर रही है जिससे हत्या का मकसद पता चल पाए. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने घटना को दुखद बताया है और कहा है कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी पति को हिरासत में लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.