menu-icon
India Daily

झारखंड में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, मां और दो बच्चों को उतारा मौत के घाट; पति गिरफ्तार

Giridih Triple Murder Case: झारखंड में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इस मामले में एक ही परिवा के तीन शव मिले हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Giridih Triple Murder Case

Giridih Triple Murder Case: झारखंड के गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड में दर्दनाक घटना हुआ है जिससे पूरे इलाके में मातम पसर गया है. इस जगह एक ही परिवार के तीन शव (मां, एक बेटा और एक बेटी) मिले हैं. यह घटना लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र के बारदोनी गांव के पास हुई है. यहां के एक तालाब और पेड़ के नीचे शव मिले हैं. मामले का पता चलते ही सैंकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे.

इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई उनमें 29 वर्षीय सरिता टुडू (मां), 6 वर्षीय सचित हेम्ब्रम (बेटा) और 8 वर्षीय सरिता हेम्ब्रम (बेटी) शामिल हैं. इसमें मां और बेटे का शव पेड़ पर लटकाया गया था और बेटी का शव तालाब के पास मिला था. 

क्या है हत्या का कारण: 

जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार के मुखिया चारो हेम्ब्रम ने अपनी पत्नी रेणु टुडू के साथ मारपीट की थी. घटना के बाद जब बच्ची का शव तालाब में मिला, तो इलाके में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर बाद, पास के ही एक पेड़ से मां और बेटे का शव मिला. इस घटना से पूरा इलाका दहल उठा है. 

जांच में जुटी पुलिस:

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और तीनों शवों को लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हत्या समेत बाकी के सभी कारणों की जांच कर रही है जिससे हत्या का मकसद पता चल पाए. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने घटना को दुखद बताया है और कहा है कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी पति को हिरासत में लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.