menu-icon
India Daily

एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अमन साव, रायपुर से रांची ले जा रही थी एटीएस, भागने की कोशिश में ढेर

झारखंड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने हाल ही में बयान दिया था कि राज्य में कई अपराधों की साजिशें जेलों के अंदर रची जाती हैं और आपराधिक गिरोह इन्हें अंजाम देते हैं.अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ मंगलवार सुबह उस समय हुई जब 150 से अधिक मामलों में आरोपी और कुछ मामलों में दोषी ठहराए गए गैंगस्टर को छत्तीसगढ़ की रायपुर जेल से रांची लाया जा रहा था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Crime
Courtesy: Social Media

झारखंड के पलामू जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को ढेर कर दिया. यह घटना तब घटी जब उसके गिरोह के सदस्य उसे पुलिस हिरासत से छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि यह राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई का हिस्सा है.
 

झारखंड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने हाल ही में बयान दिया था कि राज्य में कई अपराधों की साजिशें जेलों के अंदर रची जाती हैं और आपराधिक गिरोह इन्हें अंजाम देते हैं.अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ मंगलवार सुबह उस समय हुई जब 150 से अधिक मामलों में आरोपी और कुछ मामलों में दोषी ठहराए गए गैंगस्टर को छत्तीसगढ़ की रायपुर जेल से रांची लाया जा रहा था.

मेदिनीनगर के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि साव के गिरोह के सदस्यों ने उस वाहन पर अचानक हमला कर दिया जिसमें उसे लाया जा रहा था और रामगढ़ थाना क्षेत्र के चैनपुर के पास उसे छुड़ाने का प्रयास करने लगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और गोलीबारी में साव मारा गया जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

 राज्य में इस बड़ी कार्रवाई को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे अपराधियों को कड़ा संदेश मिलेगा. उन्होंने कहा, "कानून को चुनौती देने वाले हर व्यक्ति का यही हश्र होगा. जनता की सुरक्षा और शांति के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है. पुलिस प्रशासन को इसी दृढ़ संकल्प के साथ अपनी कार्रवाई जारी रखनी चाहिए."