झारखंड के पलामू जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को ढेर कर दिया. यह घटना तब घटी जब उसके गिरोह के सदस्य उसे पुलिस हिरासत से छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि यह राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई का हिस्सा है.
मेदिनीनगर के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि साव के गिरोह के सदस्यों ने उस वाहन पर अचानक हमला कर दिया जिसमें उसे लाया जा रहा था और रामगढ़ थाना क्षेत्र के चैनपुर के पास उसे छुड़ाने का प्रयास करने लगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और गोलीबारी में साव मारा गया जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
राज्य में इस बड़ी कार्रवाई को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे अपराधियों को कड़ा संदेश मिलेगा. उन्होंने कहा, "कानून को चुनौती देने वाले हर व्यक्ति का यही हश्र होगा. जनता की सुरक्षा और शांति के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है. पुलिस प्रशासन को इसी दृढ़ संकल्प के साथ अपनी कार्रवाई जारी रखनी चाहिए."