झारखंड में गैंगस्टर अमन साहू ढेर, पुलिस एनकाउंटर में हुई मौत
Gangster Aman Sahu: झारखंड के पलामू में गैंगस्टर अमन साहू का पुलिस के साथ मुठभेड़ में निधन हो गया. उसे रांची लाया जा रहा था, जहां एनटीपीसी डीजीएम के हत्या मामले में पूछताछ होनी थी, तभी उसके सहयोगियों ने उसे बचाने का प्रयास किया.
Aman Sahu Encounter: झारखंड पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को मुठभेड़ में मार गिराया. यह कार्रवाई एनटीपीसी अधिकारी कुमार गौरव की हत्या के महज तीन दिन बाद हुई, जिसमें अमन साहू गिरोह के शामिल होने का संदेह था. बता दें कि अमन साहू को रायपुर जेल से रांची लाया जा रहा था, जब उसके साथियों ने पलामू जिले के अन्हारी धौंरा में पुलिस वैन पर बम फेंककर उसे छुड़ाने की कोशिश की. इस दौरान गोलाबारी शुरू हो गई, जिसमें साहू पुलिस की जवाबी फायरिंग में मारा गया.
मुठभेड़ पर राजनीति गरमाई, जांच की मांग
विधानसभा में इस मुठभेड़ को लेकर तीखी बहस हुई. सत्तारूढ़ दल और विपक्ष ने इसे लेकर अलग-अलग रुख अपनाया.
- राज्य मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा, ''पुलिस को आत्मरक्षा में जवाब देने का अधिकार है, यह अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश है.''
- पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सीबीआई जांच की मांग की, जबकि विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने पुलिस कार्रवाई का समर्थन किया.
परिवार ने उठाए सवाल, पुलिस पर लगाया फर्जी एनकाउंटर का आरोप
बता दें कि अमन साहू के परिवार ने इसे फर्जी मुठभेड़ करार दिया और न्यायिक जांच की मांग की. साहू का भाई आकाश साहू, जो खुद जेल में बंद है, ने वकील के जरिए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए.
130 से ज्यादा मामलों में था वांछित
हालांकि, अमन साहू पर हत्या, जबरन वसूली और गोलाबारी सहित 130 से अधिक मामले दर्ज थे. उसका नेटवर्क झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ तक फैला था. वह 2022 से जेल में बंद था और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी के रूप में भी पहचाना जाता था.
Also Read
- 'यूक्रेन सीजफायर के लिए हुआ राजी, उम्मीद है पुतिन भी मान जाएंगे', ट्रंप के तरकश से निकले शांति के तीर, क्या लक्ष्य को भेद पाएंगे?
- 'पाकिस्तान क्रिकेट ICU में है....', शाहिद अफरीदी ने PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी को लिया आड़े हाथ!
- नए कलर और वेरिएंट में लॉन्च हुआ Oppo Reno 13 5G, एक क्लिक में जानें सभी डिटेल्स