menu-icon
India Daily

Jharkand News: पुवाल में आग लगने से 5 साल के चार बच्चों की जिंदा जलकर मौत, खेलते समय हुआ हादसा

झारखंड के चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पुवाल में आग लग गई जिसके चलते चार बच्चों की जलकर मौत हो गई. इन सभी की उम्र करीब साल बताई जा रही है. यह घटना तब हुई जब बच्चे पुवाल में खेल रहे थे. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Jharkhand

Jharkhand Puwal Fire: झारखंड के चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पर पुवाल में आग लग गई जिसके चलते चार बच्चों की जलकर मौत हो गई. इन सभी की उम्र करीब साल बताई जा रही है. यह घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है जब बच्चे पुवाल में खेल रहे थे. बताया जा रहा है कि आग लगते समय बच्चों को भागने का भी समय नहीं मिला.

अधिकारियों के मुताबिक, बच्चे घास के ढेर के पास खेल रहे थे, तभी आग लग गई. आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की और बताया कि पूरी जांच के लिए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है और राहत-बचाव कार्य जारी है.

Jharkhand | Four children burnt to death in a fire in Puwal in the Jagannathpur police station area of ​​Chaibasa. All of them were around five years old. The children were playing in Puwal at the time of the incident: SP Chaibasa

— ANI (@ANI) March 17, 2025

बच्चों के शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए:

मामले की जांच चल रही है और बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. यह मामला काफी संवेदनशील है और पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग लगने का कारण क्या था. पोस्टमार्टम के बाद आगे की जानकारी अपडेट की जाएगी.