menu-icon
India Daily

झारखंड के दुमका के बासुकीनाथ बस स्टैंड पर लगी भीषण आग, 5 बसें जलकर खाक, सामने आया वीडियो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग ने तेजी से फैलते हुए बस स्टैंड पर खड़ी चार से पांच बसों को नष्ट कर दिया. इनमें स्थानीय और निजी ऑपरेटरों की बसें शामिल थीं. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में बसें पूरी तरह जल गईं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
fire broke out at Basukinath bus stand in Dumka, Jharkhand, 5 buses burnt to ashes

झारखंड के दुमका जिले में शनिवार (29 मार्च) को एक बड़ी घटना सामने आई, जब बासुकीनाथ बस स्टैंड पर अचानक भीषण आग भड़क उठी. इस अग्निकांड ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया और स्थानीय लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया. आग की लपटों ने बस स्टैंड को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां खड़ी 5 बसें जलकर राख हो गईं.

आग से बसों को भारी नुकसान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग ने तेजी से फैलते हुए बस स्टैंड पर खड़ी चार से पांच बसों को नष्ट कर दिया. इनमें स्थानीय और निजी ऑपरेटरों की बसें शामिल थीं. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में बसें पूरी तरह जल गईं. धुएं का गुबार दूर तक फैल गया, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सौभाग्य से, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है.

दमकल विभाग का त्वरित प्रयास
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बसें पूरी तरह नष्ट हो चुकी थीं. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है.

प्रशासन की प्रतिक्रिया
स्थानीय प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और प्रभावित बस मालिकों को सहायता का भरोसा दिया है. एक अधिकारी ने कहा, "हम इस घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके." इस हादसे ने बस स्टैंड की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.