menu-icon
India Daily

Jharkhand: गिरिडीह में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों में पथराव, दुकानों और गाड़िया फूंकीं, कई घायल

झारखंड के गिरिडीह जिले में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए, जबकि तीन दुकानों और कुछ वाहनों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jharkhand
Courtesy: Social Media

Jharkhand: झारखंड के गिरिडीह जिले में शुक्रवार को होली जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए, जबकि तीन दुकानों और कुछ वाहनों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

गिरिडीह के घोड़थंबा इलाके में यह झड़प उस समय हुई, जब होली जुलूस निकालने को लेकर एक समूह ने विरोध किया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और पथराव शुरू हो गया.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि यह विवाद तब भड़का जब जुलूस निकालने को लेकर असहमति हुई. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद हिंसा भड़क उठी, जिसमें कुछ वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया.

गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल ने बताया, 'घोड़थंबा ओपी क्षेत्र में दो समुदायों के बीच झड़प हुई. होली के जश्न के दौरान असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. हम दोनों पक्षों की पहचान कर रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभी तक किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है.'

प्रशासन ने अफवाहों से बचने की कि अपील

घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से बचने की सलाह दी है. उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी ने कहा, 'होली के जश्न के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया है. आगजनी और हिंसा के पीछे किसका हाथ है, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

गिरिडीह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार क्षेत्र में जांच कर रहे हैं. प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोई और अप्रिय घटना न हो. हालात तनावपूर्ण लेकिन कंट्रोल में हैं, और पुलिस किसी भी संभावित विवाद को टालने के लिए सतर्क बनी हुई है.