पिछले 24 घंटे में मचा मौत का तांडव, झारखंड के अलग-अलग जगहों पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत
झारखंड के दुमका और साहिबगंज जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां पिछले 24 घंटे में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. अलग-अलग थाना क्षेत्रों के तीनों शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को फुलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीजेएमसीएच) में किया गया.
Jharkhand Road Accident: झारखंड के दुमका और साहिबगंज जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां पिछले 24 घंटे में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. अलग-अलग थाना क्षेत्रों के तीनों शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को फुलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीजेएमसीएच) में किया गया.
रविवार देर रात दुमका में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद तीस वर्षीय दीपक भंडारी मोटरसाइकिल से अपने घर वापस जान के लिए निकला था. तभी पीछे से एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे शरीर में कई छोटें आई हैं. घायल व्यक्ति का घर दुमका के जामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ा पहाड़ी गांव में बताया जा रहा है. PJMCH में डॉक्टरों ने दीपक भंडारी को मृत घोषित कर दिया.
दूसरा सड़क हादसा
वही,रविवार रात दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक अन्य घटना में धावाटांड गांव के पास एक मोटरसाइकिल और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर हो गई. जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. तीनों लोग कनहारा गांव के रहने वाले हैं. तीनों को PJMCH ले जाया गया, जहां सचिन मोसाद (40) और उनके भतीजे धोलू संतारा (22) की मौत हो गई, जबकि अरविंद संतारा की हालत गंभीर बताई गई है.
तीसरा सड़क हादसा
साहिबगंज जिले में बोरियो थाना क्षेत्र के फुलभंगा गांव के प्रेमचंद मुर्मू नामक 26 वर्षीय युवक की बोरियो-बरहेट मार्ग पर तेलोपाड़ा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. प्रेमचंद मुर्मू दो अन्य लोगों गंगाराम सोरेन और साइमन हासदा के साथ मोटरसाइकिल पर मेले से लौट रहा था. बताया जा रहा है रविवार देर शाम उनकी गाड़ी एक ऑटोरिक्शा से टकरा गई थी. ऑटोरिक्शा में सवार आधा दर्जन यात्री भी घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने बोरियो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रेमचंद को मृत घोषित कर दिया.
Also Read
- Medical Helicopter Crash: अमेरिका के मिसिसिपी में मेडिकल हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत
- Sensex Nifty Stock Market: मुंह के बल फिर गिरा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट, IndusInd Bank के शेयर 20% तक गिरे
- Flipkart Big Saving Days Sale: आईफोन 16 और 15 सीरीज पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, फटाफट कर लें ऑर्डर