झारखंड विधानसभा में योजनाओं पर चर्चा, अब जल्द ही लाभार्थियों के खाते में पहुंचेगी MMSY की राशि
झारखंड विधानसभा में MMSY योजना को लेकर चर्चा हुई, जिसके बाद मंत्री चमरा लिंडा ने सदन में जानकारी दी कि इस योजना के अंतर्गत जनवरी और फरवरी की वित्तीय सहायता लाभार्थियों के बैंक खातों में 15 मार्च तक भेज दी जाएगी.
Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना (MMSY) को लेकर अहम चर्चा हुई. मंत्री चमरा लिंडा ने सदन को आश्वस्त किया कि इस योजना के तहत जनवरी और फरवरी की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में 15 मार्च तक भेज दी जाएगी. वे यह बयान भाजपा विधायक सीपी सिंह के सवाल के जवाब में दे रहे थे.
महिलाओं के लिए राशि बढ़ाने की मांग
आपको बता दें कि विधायक सीपी सिंह ने सरकार से मांग की कि 18 से 50 वर्ष की सभी महिलाओं, विधवाओं और दिव्यांगों को समान रूप से 2,500 रुपये दिए जाएं. उन्होंने कहा, ''राज्य की अन्य महिलाओं को एमएमएसवाई योजना के तहत 2,500 रुपये मिलते हैं, लेकिन विधवाओं और दिव्यांग महिलाओं को मात्र 1,000 रुपये दिए जाते हैं. यह असमानता क्यों?''
विधवाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना
इस पर मंत्री लिंडा ने जवाब दिया कि सरकार विधवाओं के लिए "विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना" चला रही है, जिसके तहत उन्हें 2 लाख रुपये की एकमुश्त सहायता राशि दी जाती है. उन्होंने आगे कहा कि यदि केंद्र सरकार विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन में वृद्धि करती है, तो राज्य सरकार भी इस दिशा में कदम उठाने पर विचार करेगी.
गंगा कटाव का मुद्दा और समाधान
वहीं बता दें कि विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन ने साहिबगंज जिले में गंगा नदी के तट कटाव का मुद्दा उठाया. इस पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि सरकार ने 2.7 किमी हिस्से में कटाव निरोधी कार्य किए हैं, जबकि 600 मीटर पर काम जारी है और 900 मीटर के लिए योजना बनाई गई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अन्य प्रभावित क्षेत्रों का आकलन कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
अन्य मुद्दों पर चर्चा
हालांकि, विधायकों ने हजारीबाग के बरकट्ठा में कोल्ड स्टोरेज निर्माण, डुमरी में बिजली लाइनों के सुधार और धनबाद में 50,000 लीटर क्षमता वाला डेयरी फार्म स्थापित करने की मांग की.