menu-icon
India Daily

Jharkhand Dhanbad Case: धनबाद की डायन...! गांव वालों ने महिलाओं पर लगाया आरोप, किया बेघर

झारखंड के धनबाद जिले में अंधविश्वास के कारण पांच महिलाओं को डायन बताकर प्रताड़ित किया गया. उन्हें घर से निकाल दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
jharkhand case
Courtesy: ideal

Jharkhand Dhanbad Case: झारखंड के धनबाद जिले के एक गांव में अंधविश्वास की एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. यहां कुछ लोगों ने पांच महिलाओं को डायन बताकर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत परेशान किया. इतना ही नहीं, उन्हें अपना घर छोड़कर भागने के लिए भी मजबूर कर दिया. पीड़ित महिलाएं अपनी आपबीती सुनाने के लिए धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित गांधी सेवा सदन में मीडिया के सामने आईं. उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोग ओझा-गुणी के चक्कर में पड़कर उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं. इन महिलाओं ने 16 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

घर में घुसकर "डायन" कहकर गालियां दीं: महिलाओं के अनुसार, आरोपी उनके घरों में जबरदस्ती घुस आए और उन्हें "डायन" कहकर गालियां दीं और मारपीट की. उन्होंने महिलाओं को जान से मारने की धमकी भी दी और उन्हें गांव से निकाल दिया. डर के मारे महिलाओं को अपने पूरे परिवार के साथ गांव छोड़कर भागना पड़ा. अब उन्हें अपनी जान का खतरा लग रहा है, इसलिए वे वापस जाने से डर रही हैं. पीड़ित महिलाओं ने जिला प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सुरक्षा मिले, तो वे अपने घर वापस जाना चाहती हैं. एक पीड़िता की बेटी ने बताया कि उनकी मां और घर की अन्य महिलाओं को डायन बताकर घर से निकाल दिया गया है. उन्होंने पुलिस से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज:

इस मामले पर टुंडी के थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि महिलाओं की शिकायत पर 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पीड़ितों को कोई और परेशानी होती है, तो वे थाने में आकर उनसे संपर्क कर सकते हैं. पुलिस उनकी पूरी मदद करेगी. एक पीड़ित महिला ने बताया कि उनके घर के आस-पास के लोग उन्हें और चार अन्य महिलाओं को डायन कहते हैं. जब भी वे घर जाने की कोशिश करती हैं, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है. उन्हें मैला खिलाकर भी परेशान करने की धमकी दी जाती है. उन्होंने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.

डुमरी के विधायक जयराम महतो ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि दुनिया 21वीं सदी में पहुंच गई है, लेकिन टुंडी में अभी भी महिलाओं को डायन बताकर प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.