menu-icon
India Daily

Jharkhand Weather Update: पूरे प्रदेश में ब्लू अलर्ट जारी, जानें झारखंड में अगले 10 दिनों का मौसम का हाल

झारखंड में साइक्लोनिक ट्रफ के कारण आज भी कई जिलों में बारिश की आशंका है. ओलावृष्टि के साथ ब्लू अलर्ट जारी किया गया है. जानें झारखंड में अगले 10 दिनों का मौसम का हाल...

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
jharkhand weather update
Courtesy: ideal

Jharkhand Weather Update: झारखंड की राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई. बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के कारण लोग अपने घरों में दुबके रहे. वहीं, रविवार के मौसम की बात करें तो आज भी हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है. ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के ऊपर से एक साइक्लोनिक ट्रफ गुजर रहा है, जिसके कारण आज भी अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है. कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं. उन्होंने किसानों से अपनी फसलों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की है.

पूरे प्रदेश में ब्लू अलर्ट

मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए ब्लू अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि आज लगभग सभी जिलों में बारिश होगी. तेज बिजली गिरने की भी आशंका है, इसलिए लोगों को सड़क पर गाड़ी चलाते या चलते समय सावधान रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने लोगों को पेड़ों के नीचे खड़े न होने की भी चेतावनी दी है.

झारखंड में अगले 10 दिनों का मौसम का हाल

झारखंड में अगले 10 दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही, कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. दिन के समय तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन रातें अभी भी ठंडी रहेंगी.

विशेषकर, अगले कुछ दिनों में रांची, जमशेदपुर, धनबाद और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है. किसानों को अपनी फसलों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए. मौसम विभाग ने लोगों को तेज हवाओं और बिजली गिरने के दौरान सावधान रहने की भी सलाह दी है.