Jharkhand Assembly Election Congress First List: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच, कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 21 नाम शामिल हैं. इस बार पार्टी ने कुछ प्रमुख चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है, जिनमें झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को लोहरदगा विधानसभा सीट से और वरिष्ठ नेता अजय कुमार को जमशेदपुर (पूर्व) से उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के चयन के लिए नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की थी, जिसमें लगभग 70 फीसदी सीटों के लिए उम्मीदवारों की मंजूरी दी गई. इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता जैसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी शामिल थे. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी साझा की.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/m4x68el1AD
— Congress (@INCIndia) October 21, 2024
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस का यह कदम उस समय आया है जब उनके प्रमुख सहयोगी झामुमो (JMM) भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने के लिए तैयार है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया था कि कांग्रेस और झामुमो मिलकर 81 सीटों में से 70 पर उम्मीदवार उतारेंगे, जबकि बाकी 11 सीटें गठबंधन के सहयोगियों, जैसे राजद और वाम दलों को दी जाएंगी. यह स्थिति उस समय बनी है जब राजद टिकट वितरण को लेकर असंतोष प्रकट कर चुका है.
कुल मिलाकर, कांग्रेस की पहली सूची से यह स्पष्ट होता है कि पार्टी अपने चुनावी मैदान में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तत्पर है, और साथ ही अन्य सहयोगियों के साथ समन्वय बनाए रखने की कोशिश कर रही है.