Jharkhand News: झारखंड के चतरा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जहां जयप्रकाश डैम में नहाने गए दो मासूम स्कूली बच्चों की डूबने से मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार के दिन की है. स्कूल से चार बच्चे वापस लौटे और तपती गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने के लिए डैम की ओर चले गए.
जानकारी के मुताबिक, शिव कुमार (13) और पृथ्वी कुमार (11) की डूबकर मौत हो गई. शिव कुमार, भौराज में कार्यरत सहायक अध्यापक जितेन्द्र राय का बेटा था, जबकि पृथ्वी कुमार बभने गांव के दीपनारायण पासवान का पुत्र था. दोनों परिवार वर्तमान में बलवादोहर गांव में रह रहे थे.
सुबह करीब 11 बजे चारों दोस्त जयप्रकाश डैम पहुंचे और पानी में उतर गए. नहाते समय अचानक एक बच्चा गहराई में चला गया, और उसे बचाने के प्रयास में दूसरा बच्चा भी डूब गया. बाकी दो बच्चों ने डर के मारे तुरंत गांव जाकर परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. परिजन मौके पर दौड़े और स्थानीय लोगों की मदद से तैराकों को बुलाया गया. घंटों की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव डैम से बाहर निकाले गए.
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर डैम के पास सुरक्षा इंतजाम और चेतावनी बोर्ड होते, तो यह हादसा टल सकता था. अब गांववाले प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि डैम के चारों ओर सुरक्षा घेरा, चेतावनी संकेत और निगरानी की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में कोई और मासूम अपनी जान न गंवाए.