Jamshedpur Canoe Driver: झारखंड के जमशेदपुर में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां जमीन के विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना परसूडीह के गदड़ा इलाके की है. मृतक संजीव श्रीवास्तव (54) पेशे से कान्वाई चालक थे और ज्यादातर समय बाहर रहते थे.
उनके पड़ोसियों से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. सोमवार रात जब वे घर के बाहर खड़े थे, तभी पड़ोस में रहने वाले संतोष, आनंद, रोहित और आयुष समेत कुछ अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया. संजीव की बेटी पिंकी ने बताया कि वह अपने पिता के साथ थी और हमलावरों ने उसे भी मारा-पीटा. घायल संजीव को टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पिंकी ने बताया कि जब हमला हुआ, तो उसने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया. तभी एक हमलावर ने आकर उसका मोबाइल छीन लिया. वह अपने पिता को बचाने के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. हमलावरों ने संजीव को बुरी तरह पीटने के बाद वहां छोड़ दिया और भाग गए. जब पिंकी शिकायत करने परसूडीह थाना गई, तो वहां भी उसे मदद नहीं मिली. इसके बाद संजीव को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.
इस घटना से इलाके में गुस्सा फैल गया. संजीव श्रीवास्तव की चार बहनें भी मौके पर पहुंचीं और आक्रोशित ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ की. गुस्साए लोगों ने उनके घरों को घेर लिया और रास्ता बंद कर दिया, जिससे वहां से किसी को आने-जाने नहीं दिया गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की बेटी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस ने तीन आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. यह घटना दिखाती है कि जमीन विवाद किस तरह हिंसक रूप ले सकता है. संजीव श्रीवास्तव की हत्या से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस का कहना है कि सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी.