menu-icon
India Daily

Jharkhand News: कसाई ने पहले किया रेप फिर दुपट्टे से लिव इन पार्टनर का गला घोंटा, शव के किए 50 टुकड़े

झारखंड से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां खूंटी जिले के एक जंगली इलाके में कसाई का काम करने वाले 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी ही गर्ल फ्रेंड की हत्या कर दी और फिर उसके शव को 40 से 50 टुकड़ों में काट दिया. इस हत्याकांड से इलाके में दहशत है. पुलिस मामले में जुटी है.

auth-image
Edited By: Khushboo Chaudhary
Police
Courtesy: Twitter

झारखंड के खूंटी जिले के एक जंगली इलाके में कसाई का काम करने वाले 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को 40 से 50 टुकड़ों में काट दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान नरेश भेंगरा के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला हत्या के लगभग एक पखवाड़े बाद तब प्रकाश में आया जब 24 नवंबर को जरियागढ़ पुलिस थाने के जोरदाग गांव के पास एक आवारा कुत्ते के पास मानव शरीर के अंग पाए गए. भेंगरा पिछले कुछ सालों से तमिलनाडु के खूंटी जिले की 24 वर्षीय महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. कुछ समय पहले वह झारखंड लौटा और अपनी साथी को कुछ बताए बिना दूसरी महिला से शादी कर ली और अपनी पत्नी को साथ लिए बिना ही दक्षिणी राज्य वापस चला गया.

खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'यह क्रूर घटना आठ नवंबर को उस समय हुई जब वे खूंटी पहुंचे. आरोपी ने दूसरी महिला से शादी कर ली थी और वह उसे अपने घर नहीं ले जाना चाहता था. इसके बजाय वह उसे जरियागढ़ थाने के जोरदाग गांव में अपने घर के पास एक जंगल में ले गया और शव को टुकड़ों में काट दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.' मामले की जांच करने वाले इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि वह व्यक्ति तमिलनाडु में एक कसाई की दुकान में काम करता था और चिकन काटने में माहिर था.

 गर्ल फ्रेंड को  40 से 50 टुकड़ों में काट

इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'उसने महिला के शरीर के अंगों को 40 से 50 टुकड़ों में काटने के बाद उन्हें जंगल में जंगली जानवरों के खाने के लिए छोड़ दिया. पुलिस ने 24 नवंबर को उस समय कई अंग बरामद किए, जब इलाके में एक कुत्ते का हाथ देखा गया.' उन्होंने आगे बताया कि महिला को उसकी शादी के बारे में पता नहीं था, इसलिए उसने उस पर खूंटी लौटने का दबाव बनाया. रांची पहुंचने के बाद वे 24 नवंबर को ट्रेन में सवार होकर उस व्यक्ति के गांव के लिए रवाना हो गए.

पहले दुपट्टे से घोंटा गला

सिंह ने बताया, 'योजना के तहत, वह व्यक्ति उसे अपने घर के पास एक ऑटोरिक्शा में खूंटी ले गया और उसे इंतजार करने के लिए कहा. वह धारदार हथियार लेकर लौटा और उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसके दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया. इसके बाद उसने शव को 40 से 50 टुकड़ों में काटा और अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए घर चला गया.'

इस घटना ने क्षेत्र के लोगों में स्तब्ध कर दिया है

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि, महिला ने अपनी मां को बताया था कि वह ट्रेन में सवार हो गई है और अपने साथी के साथ रहेगी. शव के टुकड़ों की बरामदगी के बाद जंगल में एक बैग भी मिला जिसमें मृत महिला का आधार कार्ड समेत कई सामान मिला. महिला की मां को मौके पर बुलाया गया और उसने अपनी बेटी के सामान की पहचान की. अधिकारी ने कहा, 'मां को अपराध के पीछे एक व्यक्ति पर संदेह था, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उसने महिला के टुकड़े-टुकड़े करने की बात स्वीकार की. इस घटना ने क्षेत्र के लोगों में स्तब्ध कर दिया है.

श्रद्धा वाकर हत्याकांड 

बता दें कि 2022 का श्रद्धा वाकर हत्याकांड अभी भी उनकी याद में ताजा है.' वॉकर की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर ने की थी, जिसने उसके शव को टुकड़ों में काट कर दक्षिण दिल्ली के महरौली के जंगल में फेंक दिया था.