Naxals Killed In Encounter: झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा ऑपरेशन हुआ. इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा कमांडो और स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान करीब 8 नक्सली मारे गए. अधिकारियों के अनुसार, ललपनिया पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत लुगु हिल्स इलाके में सुबह करीब 5:30 बजे गोलीबारी शुरू हुई. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी मिली जिसके आधार पर ऑपरेशन शुरू किया था.
अधिकारियों ने कहा कि 209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) के जवानों ने ऑपरेशन चलाया. इश दौरान 6 नक्सली मारे गए. साथ ही दो इंसास राइफल, एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) और एक पिस्तौल जब्त की गई. इसके अलावा बताया कि सुरक्षाकर्मियों में से किसी के घायल होने की खबर नहीं है. बता दें कि कोबरा सीआरपीएफ की स्पेशल स्पेशल जंगल वॉर यूनिट है.
Jharkhand | The Central Reserve Police Force, in a joint operation with state police, neutralised four naxals in an exchange of fire this morning in Lugu hills under Lalpania area of Jharkhand's Bokaro district. The troops have recovered one SLR and one INSAS rifle. No injury to…
— ANI (@ANI) April 21, 2025
बता दें कि इससे पहले 14 अप्रैल को सुरक्षा बलों ने झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादियों के 11 बंकर ध्वस्त कर दिए थे. माओवादियों ने 7 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाए थे जिन्हें जब्त कर लिया गया. इसकी जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान मंगलवार को टोंटो पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत बकराबेड़ा गांव के पास एक वन क्षेत्र में दो आईईडी बरामद किए, जिन्हें बम डिस्पोजल स्क्वाड ने निष्क्रिय कर दिया.