Jharkhand Accident: झारखंड के बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं. यह हादसा बोकारो जिले के डांटू गांव के पास हुआ. अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, इस दुर्घटना में कुल आठ लोग घायल हुए थे, जिनमें से पांच को मृत घोषित कर दिया गया और अस्पताल लाया गया.
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की मेडिकल अधिकारी डॉ. स्वीटी भगत ने कहा, "हादसे में आठ लोग शामिल थे, जिनमें से पांच को मृत लाया गया है." उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इसके अलावा दो अन्य लोग, जिनमें एक बच्ची और एक महिला शामिल हैं, गंभीर रूप से घायल नहीं हुए थे और उनकी हालत फिलहाल स्टेबल है. डॉ. भगत ने कहा, "एक व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर थी, उसे दूसरे अस्पताल भेजा गया. दो अन्य लोग, एक बच्ची और महिला, ठीक हैं." हादसे के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.
#WATCH | Bokaro, Jharkhand: 5 people died and 3 injured in a road accident that took place on Bokaro-Ramgarh National Highway
— ANI (@ANI) December 13, 2024
Dr Sweety Bhagat Medical Officer, Community Health Center Jaridih, Bokaro says, " 5 people were brought dead and 3 are injured, one is in serious… pic.twitter.com/RVn4mBcQsL
इससे पहले भी झारखंड के हजारीबाग जिले में मंगलवार को एक और सड़क हादसा हुआ, जिसमें 12 लोग घायल हो गए थे. यह दुर्घटना एनएच-33 पर यूपी मोड़ के पास हुई, जब एक बस तेज मोड़ लेते वक्त मीडियन से टकरा गई. पुलिस के अनुसार, बस बिहार के सिवान से रांची जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ.
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए 6 लोगों की हालत गंभीर थी और उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बाद में, इनमें से दो लोग, एक महिला और एक 15 साल की लड़की, जिनकी हालत ज्यादा गंभीर थी, को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भेजा गया. पुलिस ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच जारी है और घायल लोगों को इलाज दिया जा रहा है.
इन दोनों हादसों ने झारखंड में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन से अपील की जा रही है कि ट्रैफिक रूल्स के पालन के साथ-साथ सड़कों की स्थिति को भी सुधारने के लिए कदम उठाए जाएं जिससे इस तरह के हादसों से बचा जा सके.