BJP Leader Shot Dead: भाजपा की रांची ग्रामीण इकाई के महासचिव अनिल महतो की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. इनकी हत्या गोली मारकर की गई है. इनकी उम्र 50 वर्ष है और ये पूर्व जिला परिषद सदस्य थे. बताया जा रहा है कि इन्हें लोकल पुलिस स्टेशन से 50 मीटर दूर गोली मार दी गई. इस घटना के बाद भाजपा और आजसू पार्टी ने गुरुवार को रांची बंद का आह्वान किया और राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया है.
वहीं, लोकल लोगों ने सड़कों पर टायर जलाए और कांके चौक, रिम्स चौक और बूटी मोड़ को जाम कर दिया. हालांकि, पुलिस ने हत्या के पीछे के मकसद के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है. लेकिन लोकल लोगों का कहना है कि महतो इलाके में जमीन डील में शामिल थे.
महतो को हाल ही में कांके महावीर मंडल के अध्यक्ष चुना गया था. महतो महावीर जयंती की तैयारी के सिलसिले में मौके पर आए थे. वह इलाका काफा व्यस्त था जिसके चलते वो सड़क किनारे की दुकान पर बैठे थे. तभी हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी. उन्हें तुरंत ही रिम्स ले जाया गया. यहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि गोली मारकर हमलावर भाग गए थे.
आईजी अखिलेश झा ने बताया कि रोहित वर्मा नाम के एक व्यक्ति को पीछा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लग गई. वहीं, दूसरे हमलावर की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने की कोशिश जारी है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और आजसू-पी प्रमुख सुदेश महतो ने रिम्स में महतो के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. मुंडा ने कहा है कि अपराधियों का मनोबल बहुत ज्यादा बढ़ गया है. यह घटना यहां की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है. वहीं, रांची कांग्रेस इकाई ने महतो की मौत पर दुख जताया है.