menu-icon
India Daily

झारखंड में कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, बाइक पर सवार थे हमलावर

Congress Worker Shot Dead: झारखंड में कांग्रेस के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान 28 वर्षीय आलोक कुमार भगत उर्फ ​​मुन्ना के रूप में हुई है. वह कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर इलाके में अपने घर के पास खड़ा था, तभी मोटरसाइकिल सवार दो हमलावर उसके पास आए और उस पर गोलियां चला दीं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Congress Worker Shot Dead
Courtesy: Freepik

Congress Worker Shot Dead: झारखंड के जमशेदपुर शहर में बुधवार को एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 28 वर्षीय आलोक कुमार भगत उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है. यह घटना शास्त्रीनगर इलाके में हुई, जहां आलोक अपने घर के पास खड़ा था. तभी दो मोटरसाइकिल सवार हमलावर उसके पास आए और उसने गोलियां चला दीं.

आलोक को चार गोलियां लगीं और वह वहीं गिर पड़ा. उसने अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. उसे तुरंत टाटा मेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

पुरानी दुश्मनी पर विवाद:

पुलिस के अनुसार, एक आरोपी और आलोक के बीच पुरानी दुश्मनी थी क्योंकि दोनों पड़ोसी थे और उनका आपस में विवाद था. दोनों की क्रिमिनल हिस्ट्री भी थी. आलोक भगत की हाल ही में शादी हुई थी. इसके अलावा, वह झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान एक एफआईआर में भी नामजद थे, जिसमें उन पर आरोप था कि उन्होंने शास्त्रीनगर में एक विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता को पीटा था.

झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने आलोक भगत के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "आलोक भगत जी की गोलीबारी में हत्या की दुखद खबर मिली. वह कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य थे और शास्त्रीनगर ब्लॉक नं 4 में रहते थे. मैं उनके घर गया और परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की."