menu-icon
India Daily

मंईयां सम्मान योजना में बड़ा बदलाव, पैसा लेने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य

अधिकारी के अनुसार, यदि लाभार्थी का आधार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से लिंक नहीं है, तो महिला एवं बाल विकास विभाग भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के माध्यम से आधार सत्यापन करेगा. इस बीच, इस वर्ष अप्रैल से एक बड़ा बदलाव करते हुए केवल उन्हीं लाभार्थियों को वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिनका एकल बैंक खाता आधार से जुड़ा होगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 Maiyan Samman Yojana
Courtesy: Social Media

हेमंत सोरन सरकार की मंईयां सम्मान की लाभ लेने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. यह कदम मंईयां सम्मान  के लिए पंजीकरण में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के बीच उठाया गया है. राशन कार्ड को अनिवार्य बनाने से यह सुनिश्चित होगा कि लाभार्थी झारखंड का मूल निवासी है. अधिकारियों के अनुसार, सहायता राशि को उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करने से पहले विभाग प्रत्येक लाभार्थी का नाम राशन कार्ड से सत्यापित करेगा.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि नोडल विभाग ने राशन कार्ड पोर्टल के एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (एपीआई) का उपयोग करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से मंजूरी मांगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नोडल विभाग ने कई अन्य सॉफ्टवेयर इंटरफेस के माध्यम से लाभार्थियों की वास्तविक स्थिति की जांच करने का भी निर्णय लिया है, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) और सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) शामिल हैं.


मंईयां सम्मान  का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य

इससे सामाजिक सुरक्षा शाखा यह जांच कर सकेगी कि महिला लाभार्थी की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच है या नहीं और वह झारखंड की निवासी है या नहीं. सामाजिक सुरक्षा निदेशक समीरा एस ने कहा, मंईयां सम्मान  का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा एपीआई अनुमोदन के बाद यह पुष्टि की जाएगी कि लाभार्थी का नाम राशन कार्ड में दर्ज है और वह झारखंड का निवासी है. उन्होंने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग आधार को राशन कार्ड से लिंक करवा रहा है, जिससे लाभार्थियों का आधार सत्यापन आसान हो जाएगा.

अधिकारी के अनुसार, यदि लाभार्थी का आधार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से लिंक नहीं है, तो महिला एवं बाल विकास विभाग भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के माध्यम से आधार सत्यापन करेगा. इस बीच, इस वर्ष अप्रैल से एक बड़ा बदलाव करते हुए केवल उन्हीं लाभार्थियों को वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिनका एकल बैंक खाता आधार से जुड़ा होगा. उल्लेखनीय है कि योजना के लिए फार्म भरते समय कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा भारी धोखाधड़ी की रिपोर्ट के बाद लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन के दौरान काफी अनियमितताएं सामने आईं.

जांच के दौरान पता चला कि पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के बाराखंटी के पटागोड़ा निवासी यूसुफ के बैंक खाते का इस्तेमाल मंईयां सम्मान  के लिए आवेदन करने में 95 बार किया गया. इससे पहले भी राज्य भर से मायके सम्मान योजना से संबंधित धोखाधड़ी की कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जहां कुछ सरकारी कर्मचारियों की पत्नियों और बेटियों के बैंक खातों में पैसा स्थानांतरित किया जा रहा था. उन रिपोर्टों के आधार पर अपात्र लाभार्थियों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं.

मंईयां सम्मान हेमंत सोरेन सरकार की प्रमुख योजना

मंईयां सम्मान हेमंत सोरेन सरकार की प्रमुख योजना है जिसके तहत 18-49 आयु वर्ग की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलते हैं. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने झारखंड विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1,45,400 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पेश किया, जिसमें से 13,363 करोड़ रुपये माई सम्मान योजना के लिए आवंटित किए गए हैं.