Delhi Assembly Elections 2025

रांची डबल मर्डर केस में सेना का जवान गिरफ्तार, एके-47 से मारी थी गोली

झारखंड के रांची में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सेना के एक जवान सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, यह हत्याकांड भूमि विवाद के चलते अंजाम दिया गया, जिसमें सेना की एक चोरी की गई एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था.

x

रांची, 6 फरवरी : झारखंड के रांची में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सेना के एक जवान सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, यह हत्याकांड भूमि विवाद के चलते अंजाम दिया गया, जिसमें सेना की एक चोरी की गई एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था.

यह घटना मंगलवार को नगरी थाना क्षेत्र के कटरापा गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई. हमलावरों ने बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप नामक दो व्यक्तियों को गोली मारकर हत्या कर दी.

सेना के जवान ने रची हत्या की साजिश

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने बताया, "इस हत्याकांड में चार संदिग्ध शामिल थे, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों में सेना का जवान मनोहर टोपनो भी शामिल है. उसने भूमि विवाद के चलते बुधराम की हत्या के लिए सेना की एक इकाई से एके-47 चुराई और वारदात को अंजाम दिया."

सेना की यूनिट से चोरी की गई थी एके-47

पुलिस के मुताबिक, मनोहर टोपनो 47 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान है, जो जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात था. उसने अपनी यूनिट से एके-47 चोरी कर अपने दोस्त सुनील कच्छप की मदद से रांची पहुंचाई. पुलिस ने सुनील कच्छप को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

भूमि विवाद बना हत्या की वजह

पूछताछ में सुनील कच्छप ने बताया कि मनोहर ने 2015-16 में बुधराम के भाई भानीचरा मुंडा से 4 लाख रुपये में जमीन खरीदी थी. लेकिन, भानीचरा की दुर्घटना में मौत हो गई और बाद में बुधराम ने जमीन देने से इनकार कर दिया. इसी कारण मनोहर ने बुधराम से बदला लेने की साजिश रची.

पुलिस जांच जारी

पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड की गहराई से जांच की जा रही है और बाकी फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सदमे और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)