Jharkhand Polls: झारखंड में इस समय चुनावी मौसम चल रहा है. पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है और अब 20 नवंबर को दूसरे चरण के तहत वोट डाले जाएंगे. बात दूसरे चरण की हो रही है तो दूसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार की भी बात कर ली जाए. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार के पास इतनी संपत्ति है कि आप जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे.
अकील अख्तर सबसे अमीर उम्मीदवार
वैसे दो दूसरे चरण के मतदान में करोड़ों उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन सबसे अमीर उम्मीदवार हैं समाजवादी पार्टी के पाकुड़ से उम्मीदवार अकील अख्तर. वैकल्पिक विवाद निवारण (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, अकील अख्तर ने अपनी संपत्ति 4,00,00,00,000 रुपए घोषित की है.अख्तर के पास करीब 99,51,816 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है.
अकील अख्तर के बाद नाम आता है धानवार से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन रॉय का. राय के पास 137 करोड़ की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर हैं आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के धनवार से उम्मीदवार मिहम्मद दानिश, जिन्होंने अपनी संपत्ति 32 करोड़ से ज्यादा घोषित की है. यही नहीं निरंजन रॉय की आय सबसे ज्यादा है. ITR में उन्होंने अपनी आय 15 करोड़ दिखाई है और उनकी आय का मुख्य स्रोत व्यापार है.
ये हैं सबसे गरीब उम्मीदवार
महेशपुर (ST) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे झारखंड पीपुल्स पार्टी के एलियन हंसदक ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है.
24 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड चुनाव में 522 में से 127 (24%) उम्मीदवार करोड़पति हैं.
बीजेपी के उम्मीदवार सबसे ज्यादा करोड़पति
ADR की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 32 उम्मीदवार भाजपा के करोड़पति हैं. इसके बाद करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या में नंबर दो पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.