menu-icon
India Daily

Jharkhand: हजारीबाग में दर्दनाक सड़क हादसा! एक दर्जन लोगों की मौत; कई की हालत गंभीर

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा में एक दर्जन लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. यह घटना आज सुबह की है. चश्मदीद की मानें तो वन वे रोड की वजह से यह हादसा हुआ है. इस कारण बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई और फिर देखते ही देखते चारों ओर चीख पुकार मच गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
accident in Hazaribagh
Courtesy: Twitter

उत्तर प्रदेश के बाद झारखंड के हजारीबाग से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में करीब 12 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. इसके अलावा 24 से अधिक लोगों के घायल होने की भी जानकारी दी जा रही है.
बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार यानी आज सुबह हजारीबाग के गोरहर में हुई है, जहां एक यात्री से भरी बस पलट गई है. इस हादसे में 12 से ज्यादा लोगों की मौत होने की भी बात कही जा रही है.

चश्मदीद की माने तो यह हादसा सुबह 6 बजे हुई है. दरअसल यह सड़क हादसा वन वे की वजह से भी हुआ है और सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क काट कर छोड़ दिया है. इस कारण बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई और फिर देखते ही देखते चारों ओर चीख पुकार मच गई.

हजारीबाग में दर्दनाक हादसा

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच चुके हैं. स्थानीय लोग दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को बाहर निकालने का काम जारी है. वहीं स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है.  पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आसपास के प्राइवेट क्लीनिकों और सरकारी अस्पताल में लोगों को पहुंचाया जा रहा है.

कैसे हुआ हादसा?

मौके पर मौजूद लोगों की माने तो बस की स्पीड ज्यादा होने के कारण यह दुर्घटना हुई है. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हादसे में जान गंवाने वाले बस यात्री कहां के रहने वाले थे. स्थानीय प्रशासन की टीम सारी जानकारी जुटाने में लगी है. बता दें कि ये हादसा सुबह 6 बजे की है. जब बस कोलकाता से पटना जा रही थी, उस दौरान बस हादसे का शिकार हो गई. पुलिस की मानें तो मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.