Jharkhand Psycho Killer: झारखंड की राजधानी राची में 20 साल के साइको किलर को पकड़ा गया है. इतने कम उम्र में ये साइको किलर किसी भी अपराध से अछूत नहीं रहा. इसके खिलाफ कई पुलिस थानों में कुल 51 संगीन मामले दर्ज हो चुके हैं. जिसमें लूट से लेकर डकैती, अवैध हथियार और हत्या तक का मामला दर्ज है. पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. हालांकि कुछ पुराने मामले में जांच को लेकर पुलिस को इस साइको किलर की काफी दिनों से तलाश थी, पिछले कई दिनों से फरार था.
पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इसके निशाने पर अक्सर पैसे वाला व्यक्ति ही रहता था, चाहे वो बडा बिल्डर हो या फिर नामचीन हस्ती. एक बार फिर वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में था. हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने उसे लोडेड देशी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी ने बताया कि उन्हें अपराधी के बारे सूत्रों से सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि अपराधी रांची के मोरहाबादी सब्जी बाजार के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने बताए जगह पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस बताए जगह पर शांतीपूर्वक पहुंची और चारों ओर से घेराबंदी कर दी. जिसके बाद अपराधी जाल में फंस गया. पुलिस ने बताया कि अपराधी राजीव थाना किस्को जिला करा रहने वाला है. इसके खिलाफ लूट, डकैती, रंगदारी, हथियार और हत्या तक के करीब 50 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. कुछ कांड में वो जेल के चक्कर भी काट चुका था. जिसके बाद वो काफी दिनों से फरार था.
किसी अपराध का कोई पश्चाताप नहीं
इस पूरे मामले में खास बात यह है कि 20 साल के इस किलर को अपने किसी भी अपराध का कोई पश्चाताप नहीं है. उसने खुद पुलिस के सामने अपने सारे जुर्म को कबूला है. जिसमें उसने बताया कि उसने अबतक रांची के कई बिल्डरों पर गोली चलाई है. साथ ही कई जगह लूटपाट भी की है. पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है, अपराधी को स्पीड ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलवाने की कोशिश की जा रही है.