menu-icon
India Daily

रांची में चोरों के हमले में 11 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद घायल महिला की मौत

रांची में 58 वर्षीय रेणुका सिन्हा की मौत हो गई, जिन पर 28 फरवरी को घर में हुई डकैती के दौरान हमला किया गया था. हमलावरों ने रेणुका और उनकी बेटी पर लकड़ी से हमला किया और गहने व मोबाइल फोन लूट लिए.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
RANCHI GIRL DEATH INCIDENT
Courtesy: social media

Ranchi Assault Incident: रांची की 58 वर्षीय महिला, रेणुका सिन्हा, ने मंगलवार को अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया. रेणुका सिन्हा पर 28 फरवरी को उनके घर में हुई डकैती के दौरान हमलावरों ने हमला किया था. पुलिस के अनुसार, तीन हमलावरों ने रेणुका और उनकी बेटी के घर में घुसकर उनसे लूटपाट की थी.

ततिसिलवाय पुलिस स्टेशन के अधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया, '28 फरवरी की रात को तीन अपराधियों ने रेणुका और उनकी बेटी के घर में घुसकर डकैती की. उन्होंने चिल्लाने और प्रतिरोध करने पर दोनों महिला-पुरुष पर लकड़ी से हमला किया. हमलावरों ने गहनों और एक मोबाइल फोन को लूट लिया. इस हमले में रेणुका गंभीर रूप से घायल हो गईं, खासकर सिर पर चोट आई थी.'

इलाज के लिए भेजी गईं अस्पताल

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, 'हमलावरों के हमले के बाद दोनों को राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (RIMS) में भर्ती किया गया. बाद में रेणुका को उनके परिवार के सदस्यों ने रांची के एक निजी अस्पताल में भेज दिया.' हालांकि, इलाज के दौरान रेणुका की स्थिति बिगड़ गई और उन्होंने मंगलवार को दम तोड़ दिया.

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया  

पुलिस के अनुसार, शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए कई स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हमलावरों को जल्द पकड़ने के लिए सघन जांच की जा रही है. 

पुलिस का बयान 

पुलिस ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. यह घटना शहर में एक बार फिर सुरक्षा को लेकर चिंताओं का विषय बनी हुई है. मामले की जांच के लिए विभिन्न पहलुओं पर काम किया जा रहा है और पुलिस इस अपराध को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है.