menu-icon
India Daily

पत्नी छोड़ गई घर, बदला लेने के लिए शख्स ने कर दी साली की हत्या

पूछताछ के दौरान, लड़की के परिवार ने खुलासा किया कि उनकी बड़ी बेटी जो कुमार की पत्नी है और उसके बीच अच्छे संबंध नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने बजघेरा से कुमार को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान, उसने कथित तौर पर अपने ससुराल वालों से बदला लेने के लिए लड़की की हत्या करने की बात कबूल की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Gurugram
Courtesy: Social Media

गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को बताया कि 24 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी 10 वर्षीय साली की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसने अपनी पत्नी से बदला लेने की कोशिश की, जो हाल ही में घर से चली गई थी. अधिकारियों के अनुसार, बिहार के मुंगेर जिले के मूल निवासी मोहित कुमार के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने बच्ची की हत्या कर दी और उसके शव को प्लास्टिक की थैली में डालकर और शॉल में लपेटकर बजघेरा नाले में फेंक दिया. पुलिस ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की मदद से बाद में शव को नाले से बरामद किया.

यह घटना तब प्रकाश में आई जब लड़की के पिता ने सोमवार को पालम विहार पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि उनकी छोटी बेटी शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. तलाश शुरू करने के बावजूद, पुलिस शुरू में बच्ची का पता लगाने में विफल रही.

ससुराल वालों से बदला लेने के लिए की हत्या

पूछताछ के दौरान, लड़की के परिवार ने खुलासा किया कि उनकी बड़ी बेटी  जो कुमार की पत्नी है  और उसके बीच अच्छे संबंध नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने बजघेरा से कुमार को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान, उसने कथित तौर पर अपने ससुराल वालों से बदला लेने के लिए लड़की की हत्या करने की बात कबूल की, क्योंकि उसने अपने वैवाहिक विवाद में हस्तक्षेप नहीं किया था. 

कैसे की हत्या

मोहित  कुमार ने पुलिस ने बताया कि उसकी शादी को छह साल हो चुके हैं और एक बच्चा भी है. उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. उसने दावा किया कि उसने पहले अपने ससुर का गला घोंटने की कोशिश की थी और अपने ससुराल वालों से बदला लेने की योजना बना रहा था. शनिवार को कुमार ने कथित तौर पर ओम नगर से लड़की सानिया को बहला-फुसलाकर अपनी मोटरसाइकिल पर बजघेरा में अपने किराए के कमरे पर ले गया और वहीं उसका गला घोंट दिया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने शव को प्लास्टिक की थैली में भरकर शॉल में लपेटा और बोरे में बंद करके बजघेरा नाले में फेंक दिया.