Naina Jhorar: हरियाणा की एक महिला सरपंच इन दिनों चर्चा में हैं. चर्चा का कारण है उनकी पसंद और नापसंद का सोशल मीडिया पर सामने आना. आगे बढ़ा इससे पहले सरपंच का नाम और उनका काम जान लेते हैं. हरियाणा के सिरसा जिले के बणी गांव की सरपंच नैना झोरड़ हैं. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट नैना के क्रश हैं. उनके इस बयान के बाद वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अब जब उनसे इस विषय पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा. हर शख्स का कोई न कोई क्रश होता है. आइए जानते हैं कि आखिर नैना झोरड़ कौन हैं?
कौन हैं नैना झोरड़ जो हो रही हैं वायरल?
हरियाणा के सिरसा जिले के बणी गांव की सरपंच नैना इंडियन नेशनल लोकदल से जुड़ी हुई हैं. पहली दफा वह 2023 में सु्र्खियों में आईं थी. उन्होंने एक जनसभा में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पैरों पर अपना दुपट्टा फंक दिया था. इसके बाद वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं थी. दरअसल, उनके पति के खिलाफ झूठा केस दर्ज कर दिया या था जिसकी फरियाद लेकर वह जनसभा में पहुंची थीं.
पाकिस्तान जाना चाहती हैं नैना
सरपंच नैना झोरड़ ने एक इंटरव्यू में अपनी पसंद के बारे में बताते हुए कहा कि उनका पाकिस्तान जाने का मन कर रहा है. उनका मानना है कि पाकिस्तान भी भारत की ही तरह है. वह पड़ोसी पाक को अपना दुश्मन भी नहीं मानती. उनका मानना है कि पाकिस्तान के लोग भी बेरोजगारी और महंगाई से बहुत ही परेशान हैं.
सचिन पायलट को हैं क्रश
उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बहुत अच्छे लगते हैं. वह बहुत सुंदर और शांति प्रिय इंसान हैं. जब उनसे पूछा गया कि वह कभी सचिन पायलट से मिलीं हैं तो उन्होंने कहा कि वह कभी भी सचिन पायलट से मिली नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब वह 14 साल की थीं तभी से सचिन पायलट उन्हें बहुत पसंद हैं.