menu-icon
India Daily

चौधरी देवी लाल बने डिप्टी पीएम तो रातों रात बेटे ओप्रकाश चौटाला को सौंप दी हरियाणा की गद्दी, कभी घर से दिया था निकाल

आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. लेकिन आज हम आपको उनसे जुड़ी एक कहानी के बारे में बताएंगे. जब 1985 के पंजाब पीपुल्स एग्रीमेंट में चंडीगढ़ और रावी-ब्यास जल बंटवारे का मुद्दा उठाया गया था, जिससे हरियाणा में आक्रोश फैल गया था.

Om Prakash Chautala News

Om Prakash Chautala News: आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. लेकिन आज हम आपको उनसे जुड़ी एक कहानी के बारे में बताएंगे. जब 1985 के पंजाब पीपुल्स एग्रीमेंट में चंडीगढ़ और रावी-ब्यास जल बंटवारे का मुद्दा उठाया गया था, जिससे हरियाणा में आक्रोश फैल गया था.

इसके बाद देवीलाल ने अपनी पार्टी लोकदल के 18 विधायकों के साथ विधानसभा से इस्तीफा देकर 'न्याय युद्ध' शुरू कर दिया था. ओम प्रकाश चौटाला भी इस आंदोलन का अहम हिस्सा बने. इस दौरान चौटाला ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में हिस्सा लेकर राजनीति में अपनी पहचान बनाई.

1987 का चुनाव

1987 के विधानसभा चुनावों में लोकदल ने 90 में से 60 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके बाद देवीलाल ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री का पद संभाला. 1989 में लोकसभा चुनावों के बाद जनता दल की सरकार बनी और वीपी सिंह प्रधानमंत्री बने. देवीलाल को इस सरकार में डिप्टी प्राइम मिनिस्टर बनाया गया.

देवीलाल के सामने सबसे बड़ा सवाल था कि हरियाणा की कमान किसे दी जाए. हरियाणा भवन में इस बात को लेकर वे काफी परेशान थे. प्रोफेसर संपत सिंह ने बताया कि देवीलाल ने उनसे कहा, “मैं दोराहे पर खड़ा हूं. उप प्रधानमंत्री बनूं या मुख्यमंत्री बना रहूं?” 

ओमप्रकाश चौटाला बने हरियाणा के मुख्यमंत्री

उस समय रात करीब 11 बजे देवीलाल ने वीपी सिंह को फोन किया और कहा कि मैं आपके साथ डिप्टी प्राइम मिनिस्टर की शपथ लूंगा.” अगले दिन विधायकों की बैठक में देवीलाल ने घोषणा की, “ओम मेरी जगह लेगा और हरियाणा का मुख्यमंत्री बनेगा. हरियाणा की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले ओमप्रकाश चौटाला का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.