Viral video of Haryana: हरियाणा के हिसार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी मां पर मारपीट करती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महिला ने संपत्ति विवाद को लेकर अपनी बुजुर्ग माता पर हाथ उठाया और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.
अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. आजाद नगर पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साधुराम ने बताया कि, "महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत मामला दर्ज किया गया है."
#WATCH | Hisar, Haryana: Inspector Sadhu Ram, Azad Nagar Police Station SHO says, "We received complaint from one Amardeep Singh that his sister holds their mother captive, beats her up and verbally abuses her; she is also issuing life threats. We have registered a case in this… pic.twitter.com/LFDDHHfYSJ
— ANI (@ANI) March 2, 2025
रीता के भाई ने की थी पुलिस में शिकायत
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद महिला के भाई अमरदीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसने उनकी मां को बंधक बना रखा है. इसके बाद पुलिस ने रीता के खिलाफ मामला दर्ज किया. वीडियो में महिला अपनी मां के बाल खींचती, थप्पड़ मारती और उसके साथ मारपीट करती नजर आ रही है और कह रही है कि वह उसका खून पी जाएगी.
अपनी मां को मारती-पीटती दिखी महिला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिसार के आजाद नगर स्थित मॉडर्न साकेत कॉलोनी का तीन मिनट का वीडियो सामने आया है, जिसमें रीता नाम की महिला अपनी मां निर्मला देवी के साथ बिस्तर पर बैठी हुई दिखाई दे रही है, जबकि निर्मला देवी रो रही हैं. वीडियो में रीता को एक बुजुर्ग महिला को 'मारते, काटते' हुए और यह कहते हुए देखा जा सकता है कि, "मजा किया है, खून पिऊंगी."
A Daughter torturing her Mother.
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) February 27, 2025
I'm shock that - it's her own mother, NOT mother-in-law.@police_haryana@DGPHaryanapic.twitter.com/Npv8dMka2X
वीडियो में रीता अपनी मां को डांटते हुए दिखाई देती है, फिर उसके पैर पर जोरदार वार करती है और फिर उसकी जांघ पर काट लेती है, जबकि वह दर्द से कराह रही थी, लेकिन उसकी परवाह नहीं करती.