menu-icon
India Daily

हरियाणा में मां के साथ क्रूरता वाले वीडियो पर आया बड़ा अपडेट, क्या बेटी को मिलेगी बुरे कर्मो की सजा!

हरियाणा के हिसार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी मां पर मारपीट करती नजर आ रही है. अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Viral video of Haryana woman
Courtesy: x

Viral video of Haryana: हरियाणा के हिसार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी मां पर मारपीट करती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महिला ने संपत्ति विवाद को लेकर अपनी बुजुर्ग माता पर हाथ उठाया और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.

अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. आजाद नगर पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साधुराम ने बताया कि, "महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत मामला दर्ज किया गया है."

रीता के भाई ने की थी पुलिस में शिकायत 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद महिला के भाई अमरदीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसने उनकी मां को बंधक बना रखा है. इसके बाद पुलिस ने रीता के खिलाफ मामला दर्ज किया. वीडियो में महिला अपनी मां के बाल खींचती, थप्पड़ मारती और उसके साथ मारपीट करती नजर आ रही है और कह रही है कि वह उसका खून पी जाएगी.

अपनी मां को मारती-पीटती दिखी महिला 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिसार के आजाद नगर स्थित मॉडर्न साकेत कॉलोनी का तीन मिनट का वीडियो सामने आया है, जिसमें रीता नाम की महिला अपनी मां निर्मला देवी के साथ बिस्तर पर बैठी हुई दिखाई दे रही है, जबकि निर्मला देवी रो रही हैं. वीडियो में रीता को एक बुजुर्ग महिला को 'मारते, काटते' हुए और यह कहते हुए देखा जा सकता है कि, "मजा किया है, खून पिऊंगी."

वीडियो में रीता अपनी मां को डांटते हुए दिखाई देती है, फिर उसके पैर पर जोरदार वार करती है और फिर उसकी जांघ पर काट लेती है, जबकि वह दर्द से कराह रही थी, लेकिन उसकी परवाह नहीं करती.