Video Viral: हरियाणा के पानीपत के इंसार बाजार में एक युवक के महिला की ब्रा पहनकर अश्लील रील बनाने का मामला सामने आया है. घटना ने न केवल बाजार में अफरा-तफरी मचाई, बल्कि युवक को स्थानीय दुकानदारों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा.
घटना इंसार मार्केट की है, जहां एक युवक ने भीड़भरे बाजार में कैमरे के सामने महिला की ब्रा और साड़ी पहनकर डांस करना शुरू कर दिया. बाजार में मौजूद महिलाएं और दुकानदार इस हरकत से असहज हो गए. जब युवक को रील बनाने से रोका गया, तो उसने मना करने की बजाय बहस शुरू कर दी.
दुकानदारों का आरोप था कि युवक की हरकत अश्लील और अनुचित थी, जो समाज पर गलत प्रभाव डाल सकती है. बहस के बाद गुस्साए दुकानदारों ने युवक की पिटाई कर दी. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दुकानदार युवक को थप्पड़ और मुक्के मारते नजर आ रहे हैं.
मेरे हिसाब से इनका ठीक इलाज हो रहा है. उम्मीद है रील का भूत इनका उतर गया होगा
— Priya singh (@priyarajputlive) November 26, 2024
ये रीलबाज बीच बाज़ार में नाच अश्लील हरकतें कर रहा था
मौके पर कुछ लोगों ने पकड़ कूट दिया.
मामला हरियाणा के पानीपत का है. pic.twitter.com/o4Vj27KCSS
युवक ने अपना बचाव करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया पर मशहूर है और इस तरह के वीडियो अक्सर बनाता है. उसने बताया कि उसके लाखों फॉलोअर्स हैं और ऐसे कंटेंट उनके बीच लोकप्रिय हैं. हालांकि, दुकानदारों का मानना था कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकतें सामाजिक मर्यादा को ठेस पहुंचाती हैं.
इस घटना के बाद पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. दुकानदारों ने युवक को समझाया और उससे वादा लिया कि वह भविष्य में ऐसी हरकतें नहीं करेगा. युवक ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी, जिसके बाद उसे जाने दिया गया.
यह घटना युवाओं में सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए किसी भी हद तक जाने की प्रवृत्ति को उजागर करती है. रील बनाने के नाम पर सार्वजनिक स्थानों पर अनुचित हरकतें करना न केवल सामाजिक मर्यादा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि कभी-कभी हिंसा या कानूनी समस्याओं का कारण भी बन सकता है.