नूंह (हरियाणा), 6 फरवरी : हरियाणा के नूंह जिले में लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के दो आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़कर सिर मुंडवाया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव के ही रहने वाले इरफान और फरदीन अक्सर आसपास के गांवों की लड़कियों को परेशान किया करते थे.
घर में घुसकर चाकू की नोंक पर किया दुष्कर्म
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, बुधवार सुबह जब वह अपनी मां के साथ घर में सो रही थी, तभी आरोपी जबरन घर में घुस आए और चाकू की नोंक पर उसे अगवा कर लिया. शिकायत में कहा गया, "उन्होंने मुझे डराया, धमकाया और मेरे साथ बलात्कार किया."
वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पीड़िता की नग्न तस्वीरें और वीडियो भी बनाए, जिससे उसे बाद में ब्लैकमेल किया जा सके.
गांववालों ने की सख्त कार्रवाई, वीडियो हुआ वायरल
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर उनके सिर मुंडवा दिए और फिर पुलिस को सौंप दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
पोक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल, दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)