menu-icon
India Daily

हरियाणा के शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, जल्द होने वाला है प्रमोशन, शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हरियाणा के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर आई है. शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इसे लेकर बड़ा ऐलान किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Teachers of Haryana
Courtesy: x

Teachers of Haryana are going to be promoted soon: हरियाणा के सरकारी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों को जल्द राहत मिलने वाली है. शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने ऐलान किया की प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) से लेकर टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल, खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ), उप जिला शिक्षा अधिकारी (डिप्टी डीईओ) और डीईओ तक की पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी. 

शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि इसी महीने नई नियुक्ति और प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जाएं.  उन्होंने कहा, “मई के पहले सप्ताह में सभी श्रेणियों के शिक्षकों के लिए ट्रांसफर ड्राइव शुरू करें.” जुलाई तक सभी को नए स्टेशन पर जॉइनिंग सुनिश्चित करने का लक्ष्य है ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई व्यवधान न हो. साथ ही, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और स्कूलों में छात्रों की संख्या के आधार पर पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी पदों का युक्तीकरण करने को कहा गया. 

मॉडल स्कूल और ई-पुस्तकालय की योजना

मंत्री ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बजट भाषण का हवाला देते हुए कहा कि, 'हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक मॉडल संस्कृति स्कूल खोला जाएगा. इसके अलावा, 193 राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों और 250 पीएम श्री स्कूलों में ई-पुस्तकालय स्थापित होंगे. बच्चों की सुरक्षा के लिए 1497 सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना भी शुरू होगी. 

शिक्षा में सुधार का संकल्प

बैठक में प्रिंसिपल सेक्रेटरी पंकज अग्रवाल, एलीमेंट्री एजुकेशन डायरेक्टर विवेक अग्रवाल और सेकेंडरी एजुकेशन डायरेक्टर जितेंद्र दहिया ने अहम सुझाव दिए. शिक्षा मंत्री ने कहा, “सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में और सुधार लाना है. इसके लिए सभी को मिलकर एकजुट प्रयास करने होंगे.” उनका मानना है कि इन कदमों से छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिलेगी.