हरियाणा के रोहतक जिले में बीते शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव एक सूटकेस में मिला था. यहां 22 वर्षीय हिमानी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया था और उसकी मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. जिसके बाद उसकी मां, सविता नरवाल, ने अपने बेटी की मौत के मामले में एक चौंकाने वाला दावा किया है, जिसमें उन्होंने पार्टी के कुछ लोगों पर शक जताया है. सविता ने यह भी कहा कि उनकी बेटी की बढ़ती राजनीतिक ताकत के कारण कुछ लोग उसके खिलाफ साजिश रच सकते थे.
इंडिया टुडे न्यूज चैनल से बातचीत में मृतका हिमानी की मां सविता ने कहा,“मेरी बेटी ने कांग्रेस के लिए बहुत कुछ किया और पार्टी के सदस्य अक्सर हमारे घर आते थे. जिसमें से कुछ लोग इस हत्या में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें हिमानी की बढ़ती राजनीतिक करियर से खतरा महसूस हो सकता था.
जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हिमानी नरवाल का शव शनिवार को रोहतक के एक बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिला था. इस घटना ने एक उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. मृतका की मां सविता ने बताया कि वह अपनी बेटी से आखिरी बार 27 फरवरी को बात की थी. हिमानी अगले दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा की रैली में शामिल होने वाली थी, लेकिन जब सविता ने उसे अगले दिन कॉल किया तो उसका फोन स्विच ऑफ था.
हिमानी के साथ राजनीति में समस्याएं
सविता ने आगे कहा, “हिमानी पिछले 10 सालों से कांग्रेस से जुड़ी थी. उसने राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थी. वह साफ सुथरी राजनीति करना चाहती थी, लेकिन कुछ लोग उसे समस्याओं में फंसाना चाहते थे. वह पार्टी में होने वाली समस्याओं के बारे में अक्सर बात करती थी और वरिष्ठ नेताओं से बहस भी करती थी.
सविता ने यह भी बताया कि हिमानी ने हमेशा किसी भी तरह के समझौते से इंकार किया था. “अगर किसी ने उसे समझौते का सुझाव दिया तो वह कहती थी, 'जो गलत है, वह गलत है और जो सही है, वह सही है'.
बेटी के हत्यारों को मिले मृत्युदंड
हिमानी की मां ने यह भी कहा कि उनकी बेटी की मौत के बाद कोई भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता उनसे मिलने या संपर्क करने नहीं आया.“मैंने आषा हुड्डा से मुलाकात की थी, लेकिन कांग्रेस का कोई नेता हमसे अभी तक नहीं मिला,” सविता ने कहा और आरोप लगाया कि उसकी बेटी के हत्यारों को मृत्युदंड मिलना चाहिए.
हम जल्दी ही सच को सामने लाएंगे- हरियाणा पुलिस
पुलिस अधिकारी ने भी इस मामले पर बात करते हुए कहा कि चार टीमों को इस केस की जांच में लगाया गया है और वे कुछ सुरागों तक पहुंचे हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम जल्दी ही सच को सामने लाएंगे.