menu-icon
India Daily

गुरुग्राम में गलत साइड ड्राइविंग पर कड़ा एक्शन, 75 दिनों में 47,000 से ज्यादा चालान

गुड़गांव में 75 दिनों में 47,000 लोगों को गलत दिशा में ड्राइविंग के लिए 4.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया. यह 2024 में लगाए गए चालानों का एक तिहाई है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
gurugram traffic rules
Courtesy: pinterest

Gurugram Traffic Rules: गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है. पिछले 75 दिनों में, 47,036 वाहन चालकों पर गलत दिशा में गाड़ी चलाने के कारण 4.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 

पुलिस ने गलत साइड ड्राइविंग पर कड़ी नजर रखी और कई अभियान चलाए. इसके बावजूद, बहुत से यात्री नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. शहर में हुए जानलेवा हादसों में से 15% गलत दिशा में गाड़ी चलाने के कारण हुए हैं. इसीलिए, पुलिस ने 2024 में लगभग 1.7 लाख चालान जारी किए हैं.

24/7 जनता की सेवा करें

DCP (ट्रैफिक) वीरेंद्र विज ने कहा, 'हम विभिन्न स्थानों पर विशेष अभियान और नियमित चेकिंग करते रहते हैं. हमारी कोशिश है कि हम 24/7 जनता की सेवा करें, लेकिन लोगों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए ताकि हादसों से बचा जा सके और ट्रैफिक सुचारू रूप से चले.' पिछले साल सितंबर में पुलिस ने 26,700 चालान जारी किए थे, जो एक महीने में सबसे ज्यादा थे. इस पर 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया था.

नहीं चुकाए गए जुर्माने पर कार्रवाई

पुलिस ने गुरुग्राम में 38 जगहों को चिन्हित किया है, जहां लोग गलत दिशा में गाड़ी चलाते हैं. यहां नियमित चेकिंग की जाती है ताकि इस समस्या पर काबू पाया जा सके. पुलिस ने लंबित जुर्मानों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. 18 मार्च को, ट्रैफिक पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1,687 वाहनों की जांच की, 411 वाहनों को पकड़ा, 40 वाहनों को जब्त किया और 3 चालकों से मौके पर ही बकाया जुर्माना वसूला.

ऑनलाइन जुर्माने का कलेक्शन बढ़ाने की कोशिश

शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी कई चालान ऑनलाइन जारी किए गए हैं, जो कि अक्सर लंबित रहते हैं. पुलिस ने इन बकाया जुर्मानों की वसूली के लिए रैंडम वाहन चेकिंग शुरू की है.