BJP नेता सुरेंद्र जवाहर की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या, पुलिस ने खुद बता दी पूरी कहानी
BJP leader Surendra Jawahra was allegedly shot dead: भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
BJP leader Surendra Jawahra was allegedly shot dead: भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र जवाहर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सोनीपत पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि BJP नेता सुरेंद्र जवाहर की कल रात करीब 9.30 बजे जमीन विवाद में उनके पड़ोसी ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी.
अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पड़ोसी ने सुरेंद्र को तीन बार गोली मारी. बताया जा रहा है कि आरोपी, जिसकी पहचान उजागर नहीं की गई है, जमीन विवाद को लेकर गुस्से में था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने भाजपा नेता को अपनी जमीन पर न घुसने की चेतावनी दी थी. लेकिन जवाहर शुक्रवार रात जमीन साफ करने के लिए साइट पर पहुंचे तो संदिग्ध उससे भिड़ गया और फायर कर दिया. जवाहर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है.
Also Read
- BJP नेता सुरेंद्र जवाहर की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या, पुलिस ने खुद बता दी पूरी कहानी
- CET Exam 2025: कब होगी सीईटी परीक्षा? सीएम सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, असिस्टेंट प्रोफेसरों के 2424 पदों पर भी होगी भर्ती
- हरियाणा निकाय चुनाव में जीत के बाद नए मेयर को मिलेगी इतनी सैलरी, गाड़ी से लेकर घर तक जानें क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं?